खेल युवा कल्याण विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय आवासीय अकेडमी के चयन हेतु जिला स्तरीय हॉकी तीरंदाजी एथलेटिक्स खेलों का चयन

0
546

खेल युवा कल्याण विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय आवासीय अकेडमी के चयन हेतु जिला स्तरीय हॉकी तीरंदाजी एथलेटिक्स खेलों का चयन ट्रायल 23 फरवरी 2021 से 25 मई 2021 तक पं.जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम दल्लीराजहरा मे राज्य पर्यवेक्षक श्री प्रवेश जोशी डीएसओ रायपुर व सुधा मरकाम डीएसओ धमतरी के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित की गई।इस चयन प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि नगर पालिका दल्ली राजहरा अध्यक्ष शीबूनायर जी व अध्यक्षता नरेन्द्र ठाकुर जिला खेल अधिकारी बालोद द्वारा किया गया। अध्यक्ष ने अपने

उद्बोधन में आए हुए समस्त प्रतिभागियों को बधाई देते हुए अच्छा खेलने हेतु प्रेरित किया और कहा यह बहुत ही अच्छा अवसर है जिसके माध्यम से आप आवासीय खेल एकेडमी मे जा सकते है। इवेंट टेस्ट के तहत 9 वर्ष से 17 वर्ष के खिलाड़ियों का प्रथम सत्र में वजन व ऊंचाई की माप की गई तत्पश्चात 800 मीटर 400 मीटर 100 मीटर लंबी कूद गोला फेंक का ट्रायल हुआ। भोजना अवकाश के बाद अंडर रनिंग के रूप में 80 मीटर 300 मीटर 600 मीटर 1000 मीटर की ट्रायल ली गई ।कल पुनः 24 फरवरी 2021 को सुबह 8:00 बजे से बैटरी टेस्ट के तहत वर्टिकल जंप, 30 मीटर ,10 × 6 शटल रन बाल थ्रो, का ट्रायल लिया जाएगा । इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से सपन कुमार जेना , एन आई एस कोच सुदर्शन सिंह, सुरेश शांडिल्य ,संजय मोहंती ,सीपेन्द्र जांगड़े उमेश निर्मलकर चीनी लाल, हरबंस कौर ,रंजना साहू ,मंजुला यदु,गिरीश ठाकुर खिलेन्द्र नाथ योगी ज्ञान सिंह, छबि लाल जांगड़े,चन्द्रशेखर पवार , के साथ साथ समस्त व्यायाम शिक्षको का सहयोग रहा ।