गुंडरदेही के सबसे पुरानी मंदिरों में से एक चण्डी मंदिर में बीती रात कुछ अज्ञात लोगों ने मंदिर में रखे सोने चांदी के आभूषणों को चोरी कर लिया। चोर इतना चालक था की मंदिर परिसर में लगे कैमरे को भी तोड़कर ले गया। चंडी मंदिर के बैगा का कहना है मैं सुबह करीब 6 बजे मंदिर में पूजा करना आया तो देखा मंदिर का ताला टूटा हुआ इधर-उधर देखने के बाद मंदिर की सामग्री गायब दिखी तो मैं 2, 4 लोगों को इस बारे में बताया फिर उन्होंने सब ने इधर उधर देखा तो मंदिर में रखें सोने चांदी के आभूषण गायब दिखे। थोड़ी देर बाद पुलिस को सूचित किया गया। गुंडरदेही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर cctv के माध्यम से जांच कर रही है।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
गुंडरदेही ग्रामीणों का कहना है यह घटना करीबन 2 बजे की आस पास है फिर हाल समाचार लिखने तक गुंडरदेही पुलिस घटना स्थल सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। साथ ही साथ पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से चोरों को पकड़ने की कोशिश कर रही है। घटनास्थल पर गुरुर थाना प्रभारी रोहित मालेकर अर्जुंदा थाना प्रभारी कुमार गौरव घटना स्थल में पहुंचकर घटना की जांच कर रहे है।