HDFC BANK PARIVARTAN व VRUTTI संस्था द्वारा डौंडी ब्लॉक के दो गाँव में किसानों को सोलर आधारित कृषि यंत्र दिया गया।

0
326

HDFC BANK PARIVARTAN व VRUTTI संस्था द्वारा डौंडी ब्लॉक के दो गाँव मंगलतराई और मरकाटोला में 5 -5 किसानों को समूह में सोलर आधारित कृषि यंत्र (solar Irrigation) दिया गया।

किसान अब गर्मी के समय मे भी आसानी से गर्मी फसल उत्पादन कर सकता है सोलर आधारित कृषि यंत्र कम से कम 8 से 10 एकड़ कृषि भूमि तक पानी पहुचा सकता है अब किसान को बारिश के भरोसे बैठे रहने की जरूरत नही है अब किसान वर्ष में दो से तीन फसल का उत्पादन कर सकता है यह यंत्र सूर्य की ऊर्जा से चलने वाला यंत्र है इसमें बिजली की कोई खपत नही है आसानी से 8 से 10 एकड़ कृषि भूमि में पानी उपलब्ध करा सकता है पानी की सुविधा न होंने की वजह से किसानों का आय सीमित हो गया था वे साल में एक ही फसल लेते थे जिसे की उनकी आजीविका में बहुत बड़ी समस्या थी अब वे आसानी से फसल उत्पादन कर अपनी आय को बढ़ा सकते है ।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

दोनों गाँव के किसानों द्वारा HDFC BANK PARIVARTAN व VRUTTI संस्था का आभार व्यक्त किया।जिसमें मुख्य रूप से वृत्ति संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ज्ञान दास जी, एग्रीकल्चर विशेषज्ञ राहुल राजपूत जी , एग्रीबिजनेस मैनेजर स्वाधीन स्वाई, MIS PARSON प्रवीण साहू जी व विलेज कोऑर्डिनेटर डॉली कचलामे, दीपिका मसीह, किसान भाई बहन उपस्थित थे।

This image has an empty alt attribute; its file name is gangu.jpg