अन्तर्राज्यीय मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश, महंगे शौक पुरे करने के लिए करते थे चोरी, 25 नग मोटर सायकल एवं सोने चांदी के आभूषण जब्त

0
434

6 लाख 35 हजार का मोटर सायकल, 55 हजार के आभूषण, 46 हजार के मोबाईल जप्त कुल 7 लाख 36 हजार के सामान बरामद, कांकेर पुलिस की बड़ी सफलता

पुलिस अधीक्षक महोदय शलभ सिन्हा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में जिला उत्तर बस्तर कांकेर के थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे बाईक चोरी, नकबजनी, सेंधमारी एवं अन्य असामाजिक कार्यों पर रोक लगाने हेतु विशेष दिशा-निर्देश जारी किया गया था, जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक कांकेर गोरखनाथ बघेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर डॉ0 चित्रा वर्मा, अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक नक्स. ऑप्स कांकेर के दिशा निर्देश पर थाना नरहरपुर स्टाप तथा सायबर सेल टीम द्वारा थाना नरहरपुर से दिनांक 27. 09.2021 को भनसुली निवासी बालसिंग मरकाम ने थाना नरहरपुर में लिखित आवेदन पेश कर दिनांक 26.09.2021 की रात को अपने घर के परछी अंदर से मोटर सायकल कमांक सीजी-05, डब्ल्यू-7189 के चोरी होने का रिपोर्ट दर्ज कराया था, जिस पर थाना नरहरपुर में अपराध क्रमांक 127/2021 धारा 457, 380, भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान प्रार्थी से पूछताछ एवं पूर्व में थाना क्षेत्र में अन्य बाईक चोरी के समय प्राप्त तकनीकी साक्ष्य के विश्लेषण बाद जरिये मुखबीर सूचना मिला कि प्रार्थी बालसिंह मरकाम पिता कृतराम मरकाम उम्र वर्ष साकिन अस्पताल पारा भनसुली थाना नरहरपुर क्षेत्र में चोरी हुए बाईक को सिहावा क्षेत्र में देखा गया कि सूचना के आधार पर तथा सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण बाद थाना नरहरपुर स्टाप द्वारा सिहावा थाना क्षेत्र के आमगांव जाकर फुटेज के संदेही सिद्धार्थ कुमार सलाम पिता कुबेर सिंह सलाम को पूछताछ किया गया। जिसने शुरूआती पूछताछ में गोलमोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करते रहे, किन्तु ज्यादा देर तक उसका झुठ पुलिस के सामने नहीं टिक पाया और चोरी करना कबुल किया साथ ही चोरी में शामिल उसके गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम का भी खुलासा किया जिसमें *परवीन कुमार वट्टी पिता जीवन लाल, भावेश कुमार कश्यप पिता नरेन्द्र कश्यप डानेन्द्र ध्रुव पिता चन्दन ध्रुव तथा दो अन्य विधि से संघर्षरत बालकों के नाम का खुलासा किया जिनसे हिकमती अमली से पूछताछ किया गया, जिन्होंने कांकेर, धमतरी, कोण्डागांव, तथा उड़ीसा के आसपास में बाईक चोरी करना कबुल किया, और लोगों को झांसे में देकर पैसे की जरूरत होना बताकर तथा डिजैन देवांगन पिता मोहन लाल देवांगन निवासी बेलर व राहुल सरदार पिता अनंत सरदार निवासी छाताबेड़ा, जिला नवरंगपुर, उड़ीसा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के भोले-भाले लोगों को बाईक को बेचना बताया।

This image has an empty alt attribute; its file name is ajay01-656x1024.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png