एच डी एफ सी बैंक परिवर्तन एवं वृत्ति संस्था द्वारा 12 गाँव में मुर्गी पालन का कार्यक्रम शुरू किया गया

0
288

एच डी एफ सी बैंक परिवर्तन एवं वृत्ति संस्था द्वारा आज बालोद और गुंडरदेही ब्लाक के 12 गाँव में मुर्गी पालन का कार्यक्रम शुरू किया गया प्रतः 12 गांव से गरीब एवम मध्यमवर्गीय किसान का चयन कर मुर्गी पालन हेतु प्रसिक्षण कार्यक्रम रखा गया जिसके अंतर्गत मुर्गी का रखरखाव मुर्गी से जुडी बीमारिया, टीकाकारण एवं अन्य बातो पर चर्चा हुई । मुर्गी पालन हेतु 60 किसानो को 100 नग देसी चूजा, मुर्गी दाना, दवाई , बर्तन , टिका प्रदान किया गया । किसानों की आय को तीन गुना करना और किसानों को कृषि की उन्नत तकनीको के बारे में जगरूप करना ही संस्था का उद्देश्य है।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

यह योजना बालोद के 12 गांव लताबोड, टेकापार, बेलमांड, मोंगरी, सलोनी, पैरी, पर्रेगुड़ा, करहीबदर, जमरूवा, जगतरा, बी जमगांव, देवारभाट में कार्यरत है।

ट्रेनिंग में परियोजना प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह यादव, एग्रीकल्चर एक्सपर्ट शाहनवाज मंसूरी, दिलीप साहू एवम विलेज कोऑर्डिनेटर ने अपनी भागीदारी निभाई परियोजना की और से शाहनवाज मंसूरी ने किसानों को प्रशिक्षण दिया गया।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png