दल्लीराजहरा का शातिर ठग फिर से पुलिस के हत्थे चढ़ा, शासकीय नौकरी लगाने के नाम पर किया ठगी

0
2343

दल्लीराजहरा – दल्लीराजहरा का शातिर ठग फिर से पुलिस के हत्थे चढ़ा, शासकीय नौकरी लगाने के नाम पर किया ठगी | दल्लीराजहरा के निवासी मो. हसनू वार्ड नं0 10 पुराना बाजार (हिंदू होटल के पास) से ठगी की है । प्रार्थी मो. हसनू ने जैसा आरोपी के खिलाफ एफआईआर में बताया कि सतीश उपाध्याय नामक व्यक्ति निवासी दल्लीराजहरा जो मेरे  परिचित का था । वह अपनी उची पहुच बताता था और कहता था कि यदि आपके किसी बच्चे का शासकीय नौकरी में लगाना हो तो बताना मै नौकरी लगा दूंगा । तब मै उसकी बातों में अपने पुत्र सिकन्दर को शासकीय नौकरी दिलाने की बात किया तो सतीश उपाध्याय नें बोला कि तुम्हारा काम हो जायेगा लेकिन मुझे कम से कम 50,000 रूपये ( अक्षरी पचास हजार रूपये)  एडवांस के तौर पर देना होगा और बाकी रकम काम होने के बाद देना । तब मैने उसकी बात मान कर उसे 50,000 रूपये ( अक्षरी पचास हजार रूपये) यू0पी0 सेलून गुरूद्वारा के सामने दल्लीराजहरा कें दुकान मालिक मुस्तकीम के सामने सितम्बर 2020 को दिया था इस बात का गवाह भी सेलून मालिक मुस्तकीम है कि सतीश उपाध्याय नें मुझसे मेरे पुत्र की नौकरी लगाने के नाम पर रकम लिया है । 3  – 4 माह का समय बीत जाने के बाद भी सतीश उपाध्याय नें मेरे पुत्र की नौकरी नही लगाया और विगत 2  – 3  माह से लापता है मुझे कहीं दिखायी भी नही दिया विगत दिनों अखबार में समाचार पा तो पता चला की सतीश उपाध्याय नें कई लोंगों से नौकरी लगानें के नाम पर ठगी किया है और अभी पुलिस  की गिरफ्त में है । इस प्रकार धोखा धड़ी करने वालें व नौकरी  दिलानें के नाम पर मुझसे ठगी करने वालें व्यक्ति सतीश उपाध्याय के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कर उचित कार्यवाही कर रकम वापस दिलाये |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png