वार्ड क्रमांक 4 एकलव्य नगर दल्ली राजहरा में मां शारदा उत्सव समिति द्वारा मनाया गया माँ सरस्वती पूजा उत्सव

0
47

दल्लीराजहरा मां शारदा उत्सव समिति द्वारा क्वार नवरात्रि के पंचमी के दिन माँ सरस्वती की मूर्ति स्थापना कर पूजा अर्चना की गई l समिति के सभी सदस्यों तथा मोहल्ले वासियों स्कूल तथा कॉलेज के छात्र और छात्राओं के द्वारा विगत तीन वर्षों से बड़े धूमधाम से हिंदू धर्म की सभी नियमों का पालन करते हुए विधि विधान से पूजा की जाती है और वार्ड की खुशी ज्ञान बुद्धि बल प्रदान के लिए मां शारदा की स्तुति की जाती है l क्वार पंचमी के दिन से प्रारंभ यह कार्यक्रम 5 दिनों तक चलता है l जिसमें मात् शक्तियों के द्वारा वार्ड में प्रतिदिन जस गीत ,सेवा गीत तथा श्री रामचरितमानस का पाठ कर भक्ति गीत गया जाता है l नवरात्रि में पूरा वार्ड 4 माँ शारदा के भक्ति के रस में डूबा रहता है l इस आयोजन को सफल बनाने हेतु समिति के सदस्य सोनू साहू दीपांशु यादव , किशोर कुमार, दौलत साहू तिलकराम अभिषेक मांडवी यशवंत कुमार , लिखन कुमार राहुल गुप्ता आरति , नेहा ,पुजा , निशा इनका विशेष योगदान रहा ।