समाज के वरिष्ठों से आशीर्वाद लिया एवं समाज के सदस्यों को होली के पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी”जय यादव – जय माधव” के जय घोष से गूंज उठा कृष्ण मंदिर परिसर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन की सहजता एवं सरलता को देख समाज के युवाओं ने विधायक के साथ जमकर खेली होली एवं किया नृत्य इस अवसर पर उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की यादव समाज मेरा घर है आपके हर सुख-दुख में मैं साथ खड़ा हूं यादव समाज का बस्तर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है यादव समाज बस्तर के सामाजिक ताने-बाने में महत्वपूर्ण रहा है तथा यहां के तीज त्यौहार में भी आपके समाज का हमेशा महत्वपूर्ण योगदान रहता है हमारी सरकार आपके समाज के उत्थान एवं विकास के लिए कृत संकल्पित है और इस हेतु जो भी सहयोग होगा उसके लिए सदैव तत्पर हैं
