भाजपा पार्षद दल मिला विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन से

0
97

भाजपा पार्षद दल ने नगर निगम जगदलपुर के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग ) रेखचंद जैन से मुलाकात कर वार्डों के विकास एवं यूजर चार्ज के संबंध में चर्चा को हटाने के संबंध में चर्चा की

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ( नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन से आज जगदलपुर नगर निगम के विपक्षी पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे के नेतृत्व में मुलाकात कर सभी वार्डों के समान विकास की बात रखी जिसपर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने बताया की सभी 48 वार्ड का समान विकास किया जा रहा है किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं है जिन जिन वार्ड के पार्षदों ने प्रस्ताव भेजा है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किया जा रहा है यूजर चार्ज के संबंध में चर्चा पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव ने कहा की इसे पूर्व की भाजपा की रमन सरकार द्वारा 2017 पास किया गया था जिसके परिपेक्ष्य में निकायों की आर्थिक स्थिति को सुद्रिढ करने के लिए तत्कालीन सरकार के निर्णय को लागू किया गया है है इस संबंध में नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव डहरिया जी से चर्चा कर लेंगे |

This image has an empty alt attribute; its file name is JHA-3.jpg

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारी सरकार नगरीय निकाय के पूर्ण विकास के लिए कृत संकल्पित है और इस हेतु हम बिना किसी भेदभाव के सभी वार्डों का समान विकास कर रहे हैं |

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे के साथ वरिष्ठ पार्षद योगेन्द्र पाण्डेय, आलोक अवस्थी,नरसिंग राव , सविता सुरेश गुप्ता, राजपाल कसेर ,धनसिंह नायक सहित भाजपा पार्षद दल के सभी सदस्यों सहित भाजपा नेता उपस्थित रहे |

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg