बालोद – जगन्नाथ साहू | ग्राम पंचायत मोहारा में पर्यावरण संवर्धन और संरक्षण करते हुए गौठान मैदान में वृक्षारोपण किया गया जिसमें कटहल पेड़ गुलमोहर आम निबू जाम एवं अन्य पौधे किया गया डॉ हरी कृष्ण गंजीर ने कहा पर्यावरण प्रदूषण की चिंताजनक स्थिति को संतुलित करने के लिए पौधारोपण करना बहुत ही जरूरी है मैं समस्त युवा साथियों से निवेदन करना चाहूंगा कि आप अपने अपने क्षेत्र में एक एक वृक्ष अवश्य लगाएं और उनकी पूरी देखभाल करें इस अवसर पर ग्राम पंचायत मोहारा के सरपंच श्रीमती दीपधा बोधराय हिरवानी जीवनदीप समिति समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर के सांसद प्रतिनिधि डॉ हरिकृष्ण गंजीर ग्राम पंचायत मोहारा के सचिव जितेंद्र कुमार साहू पंच श्रीमती पुन्नीनिषाद श्रीमती पूर्णिमा रायपुरी श्रीमती हीरा निषाद श्री तुलेश्वर साहू चिम्मन निर्मलकर बसंत निर्मलकर कुंभकरण साहू सेत लाल साहू शंकर लाल साहू एवं ग्राम मोहारा के वरिष्ठगणउपस्थित थे
Home छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समाचार कोरोना संकटकाल में ग्रामवासियों ने दिखाया पर्यावरण के प्रति जागरूकता साथ ही...