BREAKING : भूपेश कैबिनेट का बड़ा फैसला- शिक्षाकर्मियों का होगा संविलियन

0
766

रायपुर। भूपेश कैबिनेट की बैठक में आज कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में मंत्रिमंडल के बीच कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिसके बाद प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई है। बैठक के दौरान दो वर्ष एवं उससे अधिक की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले शिक्षकों के संविलियन का अनुमोदन किया गया है।

दो वर्ष एवं उससे अधिक की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले शेष बचे पंचायत और नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों का संविलियन एक नवंबर 2020 से स्कूल शिक्षा विभाग में किए जाने का अनुमोदन किया गया। इसका लाभ 16 हजार 278 शिक्षकों को मिलेगा।

टीचर्स एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बताया कि 3 मार्च को विधानसभा बजट में 2 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षकों को 1 जुलाई 2020 को संविलियन करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन शिक्षा विभाग ने आदेश ही नही निकाला, जिसके कारण सरकार तक मांग पहुचाने के लिए टीचर्स एसोसिएशन ने प्रदेश व्यापी मुहिम के तहत दीप जलाकर अपनी मांग रखी थी.