- अबूझमाड़ इलाके में 4 जिलों की फोर्स ने चलाया बड़ा आपरेशन
- बस्तर प्रवास पर आ रहे हैं केंद्रीय गृहमंत्री शाह
–अर्जुन झा–
जगदलपुर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर आने से पहले ही फोर्स ने उन्हें बड़ा तोहफा दे दिया है। नक्सलियों के लिए सबसे सुरक्षित ठिकाना माने वाले अनबुझे और दुर्गम अबूझमाड़ क्षेत्र में फोर्स ने सात नक्सलियों को मार गिराया है। हालांकि मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है, मगर उनके टॉप लीडर होने की संभावना जताई गई है।
केंद्रीय गृहमंत्री छत्तीसगढ़ समेत देश के राज्यों को नक्सलवाद एवं आतंकवाद मुक्त बनाने कृत संकल्पित हैं। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में बड़े पैमाने पर केंद्रीय सुरक्षा बलों और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने राज्य की पुलिस के साथ ही दूसरे सुरक्षा बलों की बड़े पैमाने पर तैनाती करवा रखी है। केंद्र और राज्य के सुरक्षा बल साझा रणनीति तथा बेहतर तालमेल के साथ एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाकर नक्सली किले को ढहाते जा रहे हैं। अभियानों में सुरक्षा बलों को उम्मीद से कहीं ज्यादा कामयाबी मिल रही है। इस साल अब तक जितने नक्सली मारे गए हैं, उतने छत्तीसगढ़ के नक्सल इतिहास में पहले कभी नहीं मारे गए थे, उल्टे नक्सली ही जवानों की लाशें बिछाते रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं गृहमंत्री विजय शर्मा के दृढ़ संकल्प तथा सुरक्षा बलों के बुलंद हौसलों ने नक्सलियों के हौसले पस्त कर दिए हैं। अमित शाह ने मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को पूरी तरह नक्सल मुक्त बनाने का टास्क राज्य के मुख्यमंत्री, गृहमंत्री एवं फोर्स को देखा रखा है। इस टास्क को पूरा करने की दिशा में छत्तीसगढ़ तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस बीच खबर है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 दिसंबर को बस्तर दौरे पर आने वाले हैं।उनके बस्तर प्रवास के ठीक पहले गुरुवार को फोर्स ने अबूझमाड़ इलाके में हुई मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया है। दो दिन पहले 10 दिसंबर को नक्सल विरोधी सर्च अभियान पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र रवाना हुई थी। गुरुवार यानि आज 12 दिसंबर को तड़के 3 बजे संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें 7 नक्सली मारे गए। उनके शवों के साथ अत्याधुनिक हथियार भी जवानों ने बरामद किए हैं। दंतेवाड़ा एसपी गौरव रामप्रवेश राय के मुताबिक इलाके की सर्चिंग जारी है। अब तक 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, जिनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन उनके पास मिले घातक अत्याधुनिक हथियारों से मृतकों के बड़े नक्सली कैडर होने का अनुमान लगाया जा रहा है। एसपी ने बताता कि मुठभेड़ एवं सर्च अभियान जारी है। विस्तृत जानकारी अभियान पूरा होने के बाद ही दी जा सकती है। फोर्स की यह बड़ी उपलब्धि है। फोर्स ने अमित शाह को उनके बस्तर आने से पहले ही बड़ा तोहफा दे दिया है। अबूझमाड़ क्षेत्र नक्सलियों का सबसे सुरक्षित ठिकाना माना जाता है।. बड़े नक्सली लीडर यहीं छुपकर रहते हैं और वहीं से पूरे बस्तर संभाग में फैले नक्सलियों को कमांड करते रहते हैं। यहां तक कि महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, मध्यप्रदेश के भी टॉप नक्सली लीडर अबूझमाड़ में ही पनाह लेते हैं।