जन सहयोग के साथ अंग्रेजी माध्यम स्कूल के लिए मिलकर करे काम

0
108

छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम के स्कूल को लेकर कमिश्नर बस्तर जी एल चुरेंद्र सर के द्वारा विकासखंड मुख्यालय के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक ब बस्तर में इंग्लिश मीडियम स्कूल से सम्बंधित विकासखंड स्तर के सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारियों कि बैठक ली गई। जिसमें कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने कहा कि जन सहभगिता से इंग्लिश मीडियम स्कूल के निर्माण पर चर्चा की गई एवं ज्यादा से ज्यादा लोगो को सहयोग के लिए आगे लाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया
साथ ही कमिश्नर द्वारा सभी शिक्षक व कर्मचारियों को अपने कर्त्तव्य का पालन कर अपने कार्य क्षेत्र में अधिक मेहनत करने व सामाजिक सहभगीता के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से सहयोग लेने व विद्यार्थियों व पालकों को प्रोत्साहित करने व पुरस्कृत करने पर जोर दिया l
साथ ही शिक्षको को शाला समय व प्रार्थना के समय उपस्थिति के लिए कहा
बैठक मे जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, एसडीएम गोकुल रावटे फतेसिंह परिहार,गणेश राम बघेल,रामानन्द मिश्रा,सांसद प्रतिनिधि आशीष मिश्रा,नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमाय मौर्य, उपाध्यक्ष शालिनी सेमसन,तहसीलदार कमल किशोर साहू,सीईओ यूके पामभोई,मोहन मौर्य,एस डीईओ सुश्री यामिनी देवांगन,प्रभारी, ज्वाइंट डारेक्टर बस्तर राजेन्द्र पांडे ,बीईओ मोतीराम कश्यप,एबीईओ सुशील तिवारी, बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर,शैलेन्द्र तिवारी,श्रीमती चम्पा ठाकुर,शोभाराम मार्कण्डेय,अनिल परिहार,संतोष बघेल, उमाकांत कश्यप,भोला मरकाम,अनूप तिवारी,अंकित पारख,तुलसी ठाकुर,जितेंद्र तिवारी व पंचायत के जनप्रतिनिधि अन्य कर्मचारी व शिक्षक उपस्थित थे l