देश के टूरिज्म नक़्शे में छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों की बढ़ रही पहचान-पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू

0
117

छत्तीसगढ़ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार है दृढ़ संकल्पित – साहू

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप एवं नए पर्यटन नीति के साथ गढ़ेंगे छत्तीसगढ़ टूरिज़्म की व्यापक तस्वीर – साहू

रायपुर, 8 दिसम्बर 2021 छत्तीसगढ़ की खूबसूरती न सिर्फ देश के पर्यटकों को भा रही है, अपितु सात-समंदर पार विदेशी पर्यटकों को भी अपनी ओर खींच ला रही है। ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और पुरातात्विक धरोहरों के साथ प्राकृतिक विविधताओं से परिपूर्ण छत्तीसगढ़ का पर्यटन देश में अपनी पहचान स्थापित करता जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप और पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ टूरिज्म लगातार देश के पर्यटन के नक्शे पर उभर रहा है। पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में निजी निवेश एवं ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नयी पर्यटन नीति तैयार की गयी है। छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक सौंदर्य और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए वेलनेस टूरिज्म, वाटर टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, एग्रो टूरिज्म और फिल्म टूरिज्म को इसमें शामिल किया गया है। राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या को देखे तो विगत 3 साल में यहाँ लगभग ढाई करोड़ से अधिक पर्यटक आए। घरेलू पर्यटकों के अलावा 9000 से अधिक विदेशी पर्यटकों ने भी छत्तीसगढ़ की खूबसूरती देखी।

This image has an empty alt attribute; its file name is movies.jpg

भारत के हृदय स्थल में स्थित छत्तीसगढ़ प्राचीन स्मारकों, बौद्ध स्थलों, दुर्लभ वन्य प्राणियों, नक्काशीदार मंदिरों, राजमहलों, गुफाओं एवं शैलचित्रों से भी परिपूर्ण है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक हरे-भरे जंगल, जलप्रपात, झरने, विह्ंगम जलाशय सहित प्रकृति की नैसर्गिक सुंदरता को करीब से निहारने और यहां की संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहरों को समझने के साथ आदिवासी समाज के जनजीवन को जानने और उनकी कलाकृतियों को देखने का भरपूर आनंद पर्यटक उठाते हैं।

छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल द्वारा पर्यटकों की सुविधा के लिए अनेक पर्यटन इकाइयां संचालित की गई है। छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों के बारे में पर्यटकों को सुलभ जानकारी उपलब्घ कराने तथा पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए व्यक्तिगत एवं टूर पैकेज के अन्तर्गत आरक्षण की सुविधा प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल द्वारा नई दिल्ली सहित प्रदेश में 13 स्थानों पर पर्यटन सूचना केन्द्र स्थापित किया गया है। छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों के बारे में अधिक जानकारी तथा पैकेज टूर एवं रिसॉर्ट बुकिंग के लिए कॉल सेन्टर (टोल फ्री नम्बर) 1800-102-6415 पर संपर्क किया जा सकता है।