बकावण्ड विकासखण्ड के गांवों में पहुंचकर किया गया टीकाकरण

0
73

बकावण्ड विकासखण्ड के गांवों में पहुंचकर किया गया टीकाकरण

जगदलपुर, 05 जुलाई 2022 – यू.एस.ए.आई.डी., आई.पी.ई.ग्लोबल द्वारा समर्थित ‘‘समृद्ध’’ परियोजना के सहयोग से चाईल्डफन्ड इंडिया ने ‘‘कोविड मुक्त गॉंव’’ परियोजना के तहत विकासखण्ड बकावण्ड में वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स के साथ कोविड-19 टीकाकरण में सहयोग किया। समृद्ध हेल्थ केयर ब्लेंडेड फाइनेंस फेसिलिटी, यूनाईटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल (यू.एस.ए.आई.डी..) द्वारा समर्थित और आई.पी.ई. ग्लोबल द्वारा कार्यान्वित चाईल्डफन्ड इंडिया ने आज विकासखण्ड बकावण्ड के स्वास्थ्य केन्द्रों में वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स, के तहत गांव में जाकर जागरूक किया एवं वेक्सीनेशन टीम का सहयोग किया। जिनके माध्यम से लोगों को कोविड-19 टीकाकरण दिया गया। इसमें चाईल्डफन्ड समृद्ध परियोजना के सामुदायिक कार्यकर्ता मदन एवं विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा वेक्सीनेशन ऑन व्हील्स के तहत कोविड-19 टीकाकरण में सहयोग दिया गया।