प्रदेश सरकार की धोखाधड़ी से त्रस्त जनता खिलायेगी कमल: केदार

0
276

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा उपचुनाव की अंतिम गिनती शुरू हो गया है और इसके लिए सभी पार्टियों द्वारा पूरी ताकत झोंक दिया है। इसी तारतम्य में बस्तर के आदिवासी नेता व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप भी प्रत्याशी गंभीर सिंह दमखम से ताकत झोंके हुए हैं। भाजपा प्रत्याशी डॉ.गंभीर सिंह के पक्ष में उषाड़,बेलझिरिया में आयोजित जनसभा को प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने संबोधित किया और कहा कि प्रदेशवासियों के साथ धोखा करने वाली भूपेश सरकार को जवाब देने का समय आ गया है और मरवाही की जनता का अपार समर्थन देखकर मुझे विश्वास है कि मरवाही में कमल का खिलना निश्चित है।