दल्लीराजहरा – जैसा कि आप सभी को विदित है कि आज से छ: सात वर्ष पहले पुरे छत्तीसगढ़ राज्य में तथाकथित चिटफण्ड कम्पनियों ने अपना व्यापार व्यावसाय किया। जिसमें पुरे छत्तीसगढ़ की जनता ने अपने जिन्दगी भर की गाढ़ी कमाई को निवेश किया। इन चिटफण्ड कम्पनियों को भी उस समय में छत्तीसगढ़ सरकार ने रोजगार मेला के माध्यम से
आमंत्रित किया था। बाद में शासन प्रशासन की कड़ी कार्यवाही के बाद चिटफण्ड कम्पनियाँ बंद हो गई तथा इनके संचालकगण जेल में बंद हैं। जिसके कारण हम निवेशकों की जमा राशि अब तक वापस नहीं मिल पायी है। कम्पनियों के बंद होने के बाद रकम वापसी हेतु हम निवेशकों द्वारा हर तरह से प्रयास किया गया। कोर्ट कचहरी से लेकर शासन प्रशासन राजनेताओं तक आवेदन निवेदन किया गया। इस समस्या के चलते कई निवेशक साथी अपना ईलाज नहीं करवा पा रहे हैं, तो कई निवेशकों के बच्चों का उच्च शिक्षा एवं विवाह नहीं हो पाया है। कई निवेशक आत्महत्या जैसे कदम उठा चुके है, तो कई लोग हार्ट अटैक से अपनी जान गंवा चुके हैं।
हमारी इस पीड़ा को समझकर विधानसभा चुनाव 2018 से पूर्व वर्तमान की कांग्रेस सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने अपने चुनावी सभा एवं हमारे विभिन्न बैठक में उपस्थित होकर हमें वादा किया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही चिटफण्ड निवेशकों की राशि वापस की जायेगी तथा हमारी इस मॉग को चुनावी घोषणा पत्र में भी शामिल किया गया। चूँकि हमारी छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने जनता से किए बहुत सारे वादे पूरा कर लिए हैं, लेकिन हमारी इस मांग को अभी तक पूरा नहीं किया गया, जो हम निवेशकों के समझ से परे है। इस वायदे को याद दिलाने हेतु दिनांक 07.10.2020 से पदयात्रा किया जायेगा। यह पद यात्रा 07.10.2020 को सुबह 11:00 बजे दल्ली राजहरा से आरम्भ होकर 13.10.2020 को मुख्यमंत्री निवास रायपुर में मुख्यमंत्री जी से मुलाकात के बाद समाप्त होगी।
अतः छत्तीसगढ़ के सभी निवेशकों से अपील है कि इस पद यात्रा में शामिल होकर हमारी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। धन्यवाद,
विनीत
चिटफण्ड पीड़ित निवेशकगण सम्पर्क सूत्र –
घनाराम साह
7974151501
सोमनाथ उइके
6260811002
दीनदयाल नरेटी
9399664558
श्रीराम ठाकुर
7898702213
उदल राम भुआर्य
9977947128 स्थान कांकेर अंतागढ़ भानुप्रतापपुर दल्ली राजहरा डौण्डी