Big Breaking दल्लीराजहरा से आज 06 चिखलाकसा से 02 एवं डौंडी क्षेत्र से मिले 05 संक्रमित कोरोना पॉजिटिव मिले

0
1992

दल्लीराजहरा के 06 संक्रमितों में से आज पाए गए संक्रमितों में वार्ड क्र 21 से  1, वार्ड क्र 22 से  5 एवं चिखलाकसा से 02 इसके अलावा डौंडी क्षेत्र से धनेली से 02, डौंडी शहर से 01 एवं कच्चे से 02 लोग संक्रमित पाए गए इस प्रकार कूल डौंडी ब्लाक से 13 लोगों की पुष्टि हुई है | 2 होम आइसोलेशन 1 को बालोद covid अस्पताल एवं बाकि मरीजों को दल्ली covid सेंटर में ही रखा गया है |

This image has an empty alt attribute; its file name is satlal-1024x307.jpg

प्रशासन द्वारा बार बार सुरक्षित रहने हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने एवं घर से निकलने पर मास्क लगाने का अनुरोध किया जा रहा है |

सिटी मीडिया भी नगर के समस्त नागरिकों एवं पाठकों से अनुरोध करता है कि घरों से कम से कम निकले एवं सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क का सदैव उपयोग करें जिससे स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित रख बड़ी हानि से बचे |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png