पुुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, दुर्ग ओ.पी. पाल के आदेश पर पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर व उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल राजेश बागडे के पर्यवेक्षण पर व सायबर सेल प्रभारी रोहित मालेकर के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत 112 नग गुम मोबाईल हैण्डसेट सायबर सेल टीम द्वारा दीगर राज्य एवं दिगर जिलों से रिकवर किया गया।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
- पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के द्वारा पुलिस कंट्रोंल रूम सायबर सेल बालोद में 112 नग गुम मोबाईल हैण्डसेट उनके वास्तविक मालिक को सुपुर्द किया गया।
- कुल 112 नग मोबाईल किमती 13 लाख लगभग।
- पूर्व मे भी साइबर सेल बालोद द्वारा 67 गुम मोबाईल बरामद कर उसके वास्तविक स्वामी को किया गया है सुपु़र्द।
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिला बालोद में गुम मोबाईल के संबध में पुलिस कार्यालय सायबर सेल ,थाना/चौकी से आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसमें कार्यवाही करते हुए सायबर सेल टीम बालोद द्वारा गुम मोबाईल हैण्डसेट कम्पनी सैमसंग,नोकिया, विवो,ओप्पो, रियलमी एन्ड्रायड फोन को टेªस कर दीगर राज्य हैदराबाद तेलगांना, भोपाल मध्यप्रदेष नागपुर महाराष्ट्र एवं अन्य जिलों दुर्ग ,राजनांदगांव, कबीरधाम ,धमतरी ,कांकेर ,महासमुंद , जगदलपुर से उसे रिकवर किया गया। जिसमंे 112 नग मोबाईल हैण्डसेट को आज दिनांक 15.02.2022 को सायबर सेल कार्यालय पुलिस कंट्रोंल रूम बालोद में सभी 112 आवेदकों को उनका गुम मोबाईल सेट प्रदाय किया गया। गुम मोबाईल बरामदगी के दौरान लूट व चोरी के 01 आरोपी सहित एक नाबालिक बालक को विधिवत गिरफ्तार किया गया। कुल प्राप्त 200 आवेदनों का निराकरण करते हुए साइबर सेल द्वारा 112 मोबाईल फोन बरामद किया गया। पूर्व मे भी पुलिस अधीक्षक बालोद के द्वारा 67 नग गुम मोबाईल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिक को सुपुर्द किया गया था।
गुम मोबाईल कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के द्वारा सभी मोबाईल प्राप्तकर्ताओं को बधाई के साथ ही साइबर ठगी के विभिन्न तरीकों को विस्तार पूर्वक बताते हुए । ठगी से बचने के गुर सुझायें। अति0 पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा मेश्राम के द्वारा ठगी के बाद रिपोर्ट का समय अहम होता है आर्थिक ठगी के नुकसान से बचने के लिए पुलिस द्वारा सोषल मिडिया के माध्यम से चलाये जा रहे साइबर कवच अभियान से जुड़कर सतर्क रहने का सुझाव दिया गया।
गुम मोबाईलों को रिकवर करनें में सायबर सेल टीम से प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, आरक्षक पूरन प्रसाद देंवागन, आरक्षक मिथलेष यादव, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक विवेक शाही ,आरक्षक योगेष पटेल ,आरक्षक राहुल मनहरे ,आरक्षक आकाष दुबे का सराहनीय भूमिका रहा।भूमिका रही।