खैरागढ़ विधानसभा अब छत्तीसगढ़ में सबसे मजबूत विधानसभा बनेगा: पदमा सिंह

0
337

खैरागढ़। खैरागढ़ रियासत के राजा आर्यव्रत सिंह की माता एवं काँग्रेस नेत्री पदमा सिंह से मीडिया ने चर्चा करते हुए उक्त विधानसभा में उनके लगातार दौरे को लेकर तथा खैरागढ़ में कांग्रेस पार्टी की वर्तमान वस्तुस्तिथि को लेकर कुछ सवाल करते हुए उनसे सीधे सवाल पूछे?

प्रश्न―? आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर हमने उनसे पूछा कि , उपचुनाव में आपका नाम भी जोरों से लिया जा रहा है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Bestonline_Logo-copy.png

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

प्रश्न―? पदमा सिंह से जब पूछा गया कि वर्तमान में आपकी सक्रियता पूरे खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिल रही है । साथ हीं , वहीं आप लगातार पूरा विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण अपने पुत्र आर्यव्रत सिंह एवं पुत्री शताक्षी सिंह सहित कार्यकर्ताओं के साथ रोजाना दौरा , कर विभिन्न कार्यों की भूमिपुजन , उद्घाटन कर रही हैं । कहीं ऐसा तो नहीं है कि आप विधानसभा में अपने दावेदारी को लेकर ये सब कर रही हैं।

उत्तर― जिसके जवाब में पदमा सिंह ने कहा कि ― आप सभी को हम अवगत करा देते हैं कि हमारे दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह खैरागढ़ विधानसभा से विधायक रहे थे । जो इस विधानसभा के चर्चित चेहरे एवं सम्मानित नागरिक भी थे। वो पहले कांग्रेस पार्टी से विधायक सांसद , एवं कांग्रेस पार्टी के कई प्रदेश स्तर के विभिन्न पदों पर आसीन भी रहे हैं। गत वर्ष के चुनाव में उन्होंने दो राष्ट्रीय पार्टी काँग्रेस एवं भाजपा को अपने आमजनता , समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के बलबूते पर पट खनी दी थी। अचानक उनके आकस्मिक निधन के कारण वर्तमान समय में यहाँ की राजनीतिक समीकरण में उथल पुथल हो चुकी है। किंतु आज उन्हीं कार्यकर्ताओं , उनके समर्थकों तथा आमजनता की सलाह के साथ उनकी सहानुभूति तथा साथ ही साथ , उनके मार्गदर्शन एवं अपार सहयोग से हमारा परिवार खैरागढ़ विधानसभा को पुनः कांग्रेस पार्टी का गढ़ बनाकर मजबूत करने की ओर अग्रसर हैं। मेरा एवं मेरे बच्चों का यह कर्तव्य बनता है कि दिवंगत विधायक के पदचिन्हों पर हम चलकर खैरागढ़ को अपने विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को खैरागढ़ में पहले से और भी ज्यादा मजबूत करें। जिसके चलते हम सभी रोजाना अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सुदुरवनांचल एवं नगर में जाकर लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। हम आमजन से मिलकर रोजाना क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं। यहाँ सभी वर्ग के लोग हैं जिनका मुख्य कार्य कृषि है। जिसमें खेतिहर मजदूरों, कृषकों, व्यवसायीयों एवं आमजन व्यापारियों से रोजाना मुलाखात कर हम वर्तालाप कर रहे है। जहाँ मैं भूपेश बघेल की समस्त जनहित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन तक पहुंचाने का

This image has an empty alt attribute; its file name is khiladi.jpg

सतत प्रयास हम सभी कार्यकर्ता कर रहे हैं। मैं उनके लिए कोई नया चेहरा नहीं हूँ । हमारे दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह को वनांचल से लेकर पूरे विधानसभा तक के सभी नागरिक जानते हैं। भाजपा के कार्यकाल में डॉक्टर रमन सिंह के कार्यकाल में 2007 के उपचुनाव में मैं भी खैरागढ़ विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी हूँ । दिवगंत देवव्रत सिंह ने गत वर्ष के चुनाव में खैरागढ़ विधानसभा में लोधी बाहुल्यता के पश्चात भी कोमल जंघेल एवं गिरवर जंघेल को शिकस्त दिया था। आज उनके समर्थक एवं ग्रामीणजन हमसे मिलकर अपनी निजी एवं सार्वजनिक समस्याओं को अब बता रहे हैं। हमारे कार्यकर्ता पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण कर सके। छत्तीसगढ़ राज्य में भूपेश बघेल जी पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने किसानों के दर्द को समझा है। आज हमारे किसानों को हमारे पार्टी के द्वारा न्याय योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है। कृषि विभाग की योजना द्वारा प्रदत्त उन्नत तकनीक की खेती ,बीमा योजना लाभ, एवं अपने कृषि के स्तर में परिवर्तन करके अधिक से अधिक फसल उगा कर कैसे लाभ लिया जा सके , इसकी हम जानकरी दे रहे हैं। साथ ही इस विषय पर मैं अपना अनुभव साझा करते हुए जानकरी दे रही हूँ। रही बात खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में मेरी दावेदारी को लेकर तो पार्टी जो फैशला लेगी हमें स्वीकार है। वो चाहे किसी भी को प्रत्यासी बना दे, हम सभी उस प्रत्यासी के लिए कार्य करेंगे। क्योंकि हम सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं और हम एक सिपाही की तरह हैं जो अपने कांग्रेस पार्टी के लिए ही कार्य करेंगे।

दूसरा प्रश्न?― सुनने में आ रहा है कि आपका नाम भी दावेदारी में ऊंचे पायदान में है। कहीं ऐसा तो नहीं कि आपके कार्यकर्ता की संख्या 14 हजार है तथा आपके अनगिनत समर्थक हैं साथ ही आप इस विधानसभा में लोकप्रिय हैं, इस वजह से ….. तो नहीं!

उत्तर ― ये बिल्कुल सही कहा आपने… हमारे समथर्क एवं कार्यकर्ताओं की संख्या पूरे विधानसभा में सबसे ज्यादा है, जिनके कारण हमारे दिवंगत विधायक तीसरी पार्टी से चुनाव लड़ने के बाउजूद अपने पार्टी से विजय हाशिल किये थे। आज उनके समर्थक, आमजनता , उनके कार्यकर्ता , अब हमारे साथ हैं और उनके ही मार्गदर्शन में , मैं और मेरा परिवार आज ज़मीनी स्तर पर उतर कर एक बार फिर अपने क्षेत्र की जनता की सेवा करने हेतु तत्पर हैं। हम कांग्रेस पार्टी के योजनाओं का प्रचार प्रसार करके अपनी सरकार एवं पार्टी को और मजबूत कर रहे हैं। हम सभी ने नगर पालिका चुनाव में भी दमखम दिखाते हुए अपने बूथ एवं कुछ वार्डों के बूथों में जी तोड़ मेहनत की थी । जिसके परिणामस्वरूप उक्त वार्डों में हमारे वार्ड प्रत्यासीयों को विजय हाशिल मिली है। निकट भविष्य में हमारे सभी कार्यकर्ता जीतोड़ मेहनत करके एकजुट होकर खैरागढ़ विधानसभा को और मजबूत करेंगे।
― ये थी पदमा सिंह की बातें जिन्हें आपने सुना। अब आगे देखते हैं कि इनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं की मेहनत वाकई में कितना रंग लाती है खैरागढ़ विधानसभा में ?