कलेक्टर महोबे ने ग्राम घोटिया पहुॅचकर व्यवस्था का लिया जायजा
बालोद, 21 सितम्बर 2020
जिले के 185 आंगनबाड़ी केन्द्रों में ग्राम पंचायतों एवं अभिभावकों की सहमति उपरांत आज से गरम भोजन प्रदाय शुरू हुआ। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम घोटिया पहॅुचकर वहां व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा भी किया। कलेक्टर ने बताया कि गरम भोजन टिफिन के माध्यम से हितग्राहियों एवं तीन वर्ष से छह वर्ष तक के बच्चों के घर पहुॅचाकर प्रदाय किया जा रहा है। स्वच्छता, सामाजिक दूरी एवं मास्क लगाना अनिवार्य किया गया हैं। कलेक्टर ने बताया कि जिन ग्रामों में कोविड-19 संक्रमण नहीं है, वहां प्रथम चरण में आंगनबाड़ी केन्द्र खोला गया है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एच.आर.राणा ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों को तीन से चार बार सेनेटाइज कराया गया है तथा भोजन बनाने के बर्तनों को भी अच्छी तरह साफ-सफाई कराया गया है। इसके अतिरिक्त कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के उपायों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार तीन से छह वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को गरम भोजन दिया जाना है। इस हेतु चरणबद्ध तरीके से जिले में आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने की तैयारी की गई है। उन्होंने बताया कि संबंधित सीडीपीओं को निर्देशित किया गया है कि वे चिन्हांकित आंगनबाड़ी केन्द्रों में गरम भोजन सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित करें। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु शासन तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसी ग्राम में कंटेनमेंट जोन घोषित होने पर वहां गरम भोजन वितरण नहीं किया जाएगा। उक्त ग्राम में कंटेनमेंट जोन की समाप्ति पर ही गरम भोजन प्रदाय किया जाएगा। जहां गरम भोजन नहीं दिया जा रहा है, वहां रेडी-टू-ईट का वितरण किया जाएगा।