भिलाई – संतोष रुंगटा ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा लंबे समय से चली आ रही अव्यवस्थाओं और मनमानी की शिकायत लगातार मिल रही है | इस सम्बन्ध में प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन्स एम्प्लाइज एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा फरवरी 2019 यूनिवर्सिटी, डीटीई रायपुर एवं विभिन्न संबंधित संस्थाओं को करता रहा है। जिस पर एक्शन लेते हुए CSVTU छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी भिलाई ने सख्त नोटिस भेजा और 2019-2020 की जांच रिपोर्ट में पाया कि कॉलेज ने एंडोमेंट राशि अभी तक जमा नही किया है जो कॉलेज खुलने के समय यूनिवर्सिटी में जमा किया जाता है | कॉलेज में पीजी और यूजी की लैब एक ही जगह लगती है | कॉलेज में यूजी और पीजी दोनो में एआईसीटीई के अनुसार कैडर रेशियो को बरकरार नही रखा जाता, और ना ही एआईसीटीई के रिवाइज्ड स्केल के हिसाब से सैलरी दी जाती है।
इन सभी कमियों के आधार पर यदि एक सप्ताह के अन्दर एंडोमेंट की राशि और जो भी खामियां है उसे पूरी नहीं की गई तो तगड़ा जुर्माना या मान्यता रद्द की जा सकती है |