Breaking News लौह नगरी दल्ली राजहरा में युवाओं द्वारा बनाया गया ‘नखरे’ एल्बम

0
774

दल्ली राजहरा – लौह नगरी दल्ली राजहरा में युवाओं द्वारा बनाया गया ‘नखरे’ एल्बम जिसे यूट्यूब पर मात्र चार दिनों में 70हजार से ज्यादा बार देखा गया और अन्य जैसे ganaa. com i tunes WYNK MUSIC hungama Spotify जैसे वेबसाइट एप्प में आप सुन सकते है यह एल्बम। इसे गाया है नगर के होनहार गायक जौनली मेथीव और जगवीर सिंह तुली ने गाने लिखे है सम्राट और राज भादुड़ी जी ने एवं म्यूजिक दिया है के आशीष दास जी ने और वही वीडियो एडिटिंग में तरुण टंडन अभिनव मूर्ति एवं अन्य साथीगण ।
वीडियो देखने के लिए लिंक में क्लिक करे