Big Breaking चार साल से फरार आरोपी गिरफ्तार, सहकारी समिति मर्यादित बैंक खोलकर लगभग 10 लाख का गबन

0
868
  • चार साल से फरार आरोपी गिरफ्तार।
  • सहकारी समिति मर्यादित बैंक खोलकर लोगों से लगभग 10 लाख रूपया लेकर गबन किया।
  • थाना राजहरा में आरोपी के खिलाफ 03 अपराध दर्ज है।
  • घटना के बाद से अपने मूल निवास धमतरी को छोडकर आरोपी लगातार 04 साल फरार रहा।
  • आरोपी के खिलाफ न्यायालय से 02 बेमियादी वारंट जारी था।
  • आरोपी को गिरफ्तार कर 02 दिन पुलिस रिमाण्ड लेकर आज दिनांक को जेल दाखिल किया गया।

इस प्रकार है कि सन् 2013 में आरोपी दुष्यंत दुवे ने रायपुर साख सहकारी समिति से पंजीयन कराकर स्वयं अध्यक्ष बनकर अपने नाम का बैलाज रखा था कि राजहरा आकर रायपुर मोआ के नाम पर ब्रांच दल्लीराजहरा में अपने 03-04 वर्करों के साथ बैंक का संचालन कर रहा था। तथा एजेन्ट के माध्यम से मासिक/छ:माही/वार्षिक किस्तों में लोगों से रकम इकट्ठा कर अपने बैंक में जमा कर लेता था। इस तरह दो तीन साल कई निवेशकों से लगभग 10 लाख रूपया को जमा करा कर धोखाधड़ी कर रूपयों का गबन कर बैंक को बंद कर भाग जाने से प्रार्थी जगदीश निर्मलकर द्वारा रिपोर्ट करने पर अपराध कमांक 227/17 धारा 420, 406, 34 भादवि कायम किया गया आरोपी घटना के बाद से फरार रहा।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-7.png

उक्त आरोपी के द्वारा अपने वर्कर ओमन साहू के दो मोटर सायकल को धोखाधड़ी कर ले जा कर फरार हो जाने से प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना राजहरा में अपराध क. 25/17 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया आरोपी कायमी के बाद से सतत् फरार रहा।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-4.png

उक्त आरोपी थाना राजहरा क्षेत्र में एक व्यक्ति से नौकरी लगाने के नाम पर 1 लाख 60 हजार रूपया धोखाधड़ी कर ले लिया तथा नौकरी नहीं लगने पर प्रार्थी को चेक दिया गया जो बाउंस होना पाया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना राजहरा में 163/16 धारा 420 भादवि, 138 एनआई एक्ट कायम कर विवेचना दौरान आरोपी को लगातार फरार होना पाया गया न्यायालय द्वारा दो प्रकरण में फरारी में चलान पेश करने से बेम्यादी वारंट जारी किया गया था तथा एक प्रकरण लगातार विवेचना में था पुलिस टिम द्वारा आरोपी के मूल निवास धमतरी में लगातार निगाह रखा गया था किंतु आरोपी 2016 से लगातार क्षेत्र से फरार रहा, विशेष मुखबिर लगा कर सूचना मिलने पर आरोपी को पकड़ा गया तथा आरोपी को जेल दाखिल किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में प्रशिक्षु डी.एस.पी. पाटले, निरी. टी.एस.पट्टावी, सउनि धरम भुआर्य, आर. 419 कोमल साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

आरोपी का ब्यौरा :- दुष्यंत दुवे पिता आर.के. दुबे उम्र 42 साल पता पंचवटी कालोनी डी/25 रत्नाबांधा धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.)

अपराध कमांक :- 01. 163/16 धारा 420 भादवि, 138 एनआई एक्ट 02.25/17 धारा 420 भादवि 03.227/17 धारा 420,406, 34 भादवि