जगदलपुर । आज भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत पूरे छत्तीसगढ़ में सभी तहसीलों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। आज के धरना प्रदर्शन में मुख्य वक्ता भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं किसान नेता श्रीनिवास मिश्रा ने कहा कि आज अल्प वर्षा के कारण जो किसानों का फसल खराब हुआ है। उन पंचायत को इकाई मानते हुए सभी पंचायतों में सूखा घोषित किया जाए। उन्हें तत्काल राहत प्रदान करने का काम किया जाए। फसल बीमा का लाभ दिया जाए और अल्प वर्षा के कारण जो किसान कृषि कार्य में जो किसान पिछड़ गए थे उन किसानों में अभी आशा की किरण ज्यादा है बारिश होने की वजह से वहां पर कुछ खेती की स्थिति में सुधार हुआ है लेकिन खाद की किल्लत को लेकर परेशान है खाद अभी तक आया नहीं। अल्प वर्षा के कारण चौपाटी में खेती को सूखा घोषित किया। 2 साल का बोनस शीघ्र दिया जाए। खाद बीज किसानों को सोसाइटी के माध्यम से नगद उपलब्ध कराया जाए। गिरदावरी अनवरी रिपोर्ट तैयार किया जाए और जिसमें पंचायत को इकाई माना जाए और धान खरीदी की व्यवस्था को व्यवस्थित किया जाए और उसी के साथ किसानों को राहत भी प्रदान किया जाए।
भूपेश सरकार केंद्र सरकार पर दोषारोपण करना बंद करें अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए मोदी जी पर आरोप लगाना बंद करें। खाद का वितरण करना केंद्र सरकार का काम नहीं है केंद्र सरकार सिर्फ राज्यों के लिए खाद्य का कोटा तय करता है और राज्यों को फर्टिलाइजर कंपनियों से ही खाद खरीदना पड़ता है और समय से डिमांड ड्राफ्ट जमा नहीं करने के कारण भूपेश सरकार आज नहीं लगा पाया जिसका खामियाजा किसान भुगत रहे। इन सभी विषयों को लेकर पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, जिलाध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी, जिला महामंत्री, रामाश्रय सिंग, नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, नरेंद्र पाणीग्राही, अविनाश श्रीवास्तव, बी. जयराम, मनोज पटेल, मनोहरदत्त तिवारी, सतीश बाजपेई के अलावा अन्य वक्ताओँ ने भी धरना को सम्बोधित किया। धरना में भाजपा जिला, नगर एवं सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उपस्थित थे। तहसीलदार जगदलपुर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।