मंत्री की निष्क्रीयता अब जनता के सामने : विक्रम धुर्वे

0
236
  • बच्चे स्कूल की पढ़ाई छोड़, लड़ रहे सड़क की लड़ाई:– विक्रम धुर्वे

दल्लीराजहरा जिलाध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा बालोद व सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे ने कहा कि छ.ग शासन में मंत्री व डौण्डी लोहारा की विधायिका अपने ही विधानसभा क्षेत्र (डौंडीलोहार) में शिक्षा का सुधार नही कर पा रही है और प्रदेश के मुख्यमंत्री हर जगह स्वामी आत्मानंद स्कूल की तारीफ करते नही थक रहे है,जो प्रदेश की मंत्री होते अपने ब्लॉक में शिक्षा के स्तर को सुधारने में कामयाब नही हो पायी उनसे विकास के नाम पर एक ईंट भी लगाने की उम्मीद रखना गलत होगा।विक्रम धुर्वे ने कहा कि डौंडीलोहारा में ग्राम खैरकट्टा पुनारकसा,अर्जुनी के छात्र-छात्राओ व ग्रामीणो ने दो शिक्षको की माँग को लेकर स्टेट हाइवे पर चक्काजाम कर दिया।

एक माह बाद परीक्षा है,और कोर्स पिछड़ा हुआ है।इसकी जानकारी शिक्षा विभाग को है,इसके बावजूद कोई ध्यान नही दे रहा है,ये सब क्षेत्र की विधायिका के निष्क्रयता के कारण हो रहा है।छ.ग. शासन मे 9 साल से विधायक व सवा 4 साल से अधिक मंत्री पद पर पदस्थ होने के बाद भी डौंडी लौहारा विधानसभा क्षेत्र अब तक विकास के लिए तरस रही हैं।आप 9 साल के कार्यकाल में हमारे विधानसभा को 10 साल और पीछे लेकर चली गयी है।आपके और आपकी सरकार के दावे तो प्रथम दिन से झूठे है।आपकी सरकार ने गरीबो का घर छीना,उनसे पीने का पानी छीना,स्वास्थ्य सुविधा छीनी आने वाले 2023 चुनाव में ये जनता आपका और आपके मुख्यमंत्री जी की कुर्सी छीनकर अपना बदला लेंगी।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home