श्रावण मास के आखिरी सोमवार को शिवालयों में लोगों का ताता भक्तों ने किया जलाभिषेक

0
121

भानपुरी…। श्रावण मास के आखिरी सोमवार को शिव मंदिरों में लगा लोगों का ताता इस बार हिंदू शास्त्र में सावन महीना के विशेष महत्व है जिसमें भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों को मनचाहा वरदान देते हैं वही बस्तर ब्लाक के ग्राम चपका में भगवान शिव मंदिर प्रसिद्ध है ऐसे ही ग्राम करन्दोला भानपुरी में भी स्थित शिव मंदिर काफी प्रसिद्ध है जिसमें से गणेश जी कार्तिकेय शिव पार्वती, नंदी जी, वह शिवलिंग की प्रतिमा स्थापित है इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा श्रावण महीना के अंतिम सोमवार को 2012 को सुनीता लोकेश पांडे ने किया था इस मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए लोकेश पांडे ने बताया उन्होंने जन्म स्थल महादेव नगरी ग्राम चपका में हुआ था और भगवान शिव के प्रति अटूट श्रद्धा थी इसी से प्रेरित होकर महादेव की कृपा से ग्राम कर्म दुला में स्वयं महादेव शिवलिंग स्थापित हुए इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि इसमें कार्तिक की मूर्ति भी स्थापित है जो भारत में बहुत कम मंदिरों में स्थापित है यहां प्रतिदिन पूजा पाठ किया जाता है इस मंदिर की खासियत है कि यहां हमेशा मंदिर क खुला रहता है इसमें भक्तगण कभी- भी आकर पूजा अर्चना करते हैं और मनोवांछित फल प्राप्त करते हैं। वही शिव भक्त लोकेश पांडे ने बताया कि भगवान हनुमान के प्रति अटूट श्रद्धा और विश्वास बचपन से ही था एक छोटा सा हनुमान मंदिर बनाने की इच्छा थी उन्होंने 2013-14 में हनुमान जी का राजस्थानी मूर्ति लेकर ग्राम कंरन्दोला भानपुरी में स्थापना को लेकर 2 वर्ष तक मूर्ति घर में थी और मंदिर नहीं बन पाया कोई न कोई बाधा जरूर उत्पन्न होती थी तब से लोकेश पांडे के द्वारा स्व भानपुरी में स्थित शिव मंदिर पूजा प्रतिष्ठा कर सोलह सोमवार तक व्रत रखकर 2015 में स्कूल ग्राउंड में हनुमान जी का मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुआ अब इन दोनों मंदिरों की आशीर्वाद से शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चपका के विद्या की देवी मां सरस्वती मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यक्ति असहाय गरीब दुखियों का मदद करता है भगवान शिव उन्हें मनोवांछित फल देते हैं।