इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी कोरोनावायरस को हराने लोगों को जागरूक कर रही हैं

0
1057

गुंडरदेही – इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा बालोद कलेक्टर बालोद अनुविभागीय अधिकारी गुंडरदेही के निर्देशन में रेड क्रॉस प्रभारी मधुमाला कौशल ,मीना भारद्वाज की टीम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.ठाकुर के निर्देशन में स्कूली बच्चे ।रेडक्रॉस के,स्काउट गाइड के एन. सी.सी.के एन. एस. एस. के छात्र शामिल हुए।इन सभी टीम द्वारा आज गुंडरदेही चौक में कोरोनावायरस को हराने के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं |

टीम द्वारा पान गुटखा तंबाकू खाकर कहीं भी ना थूंके क्योंकि थूंकने से बहुत जल्दी संक्रमण फैल सकता है बात कही गई साथ ही अपनी सुरक्षा स्वयं करनी है जिससे अपने परिवार अपने समाज अपने देश को सुरक्षित रख सकेंगे अपने दैनिक जीवन में इन चीजों को शामिल करने को कहा गया जैसे सामाजिक दूरी बनाए रखना बार-बार हाथों को साबुन से धोना मास्क,गमछा लगाना । बिना वजह घर से बाहर निकलने के लिए मना किया गया।अगर बाहर जाते ह ।किसी वस्तु को छूते ह तब तुरंत सेनेटराइज़्ड या साबुन से हांथों को अच्छे से धोएं। साथ ही बाहर कहीं भी नही बैठने की बात कहीं गई ।सभी सार्वजनिक स्थलों में प्रतिदिन जाकर कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।टीम को चंद्रशेखर पवार,और सूरज कसार जी का विशेष सहयोग मिल रहा है।