छत्तीसगढ़ के गरीब जनों का समस्त शासकीय टैक्स माफ करें राज्य शासन, शिवसेना ने सौपा नगर पालिका को ज्ञापन।

0
453

डौंडी :-शिवसेना द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत डौंडी के माध्यम से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को ज्ञापन प्रेषित कर कोरोना बीमारी काल का पूरे छत्तीसगढ़ राज्य की आम जनता का बिजली बिल ,पानी बिल ,मकान बिल एवं समस्त प्रकार के सरकारी टैक्स माफ करने की मांग को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया गया ।विदित हो कि कोरोना काल में पूरे छत्तीसगढ़ में ला क डाउन था जिसके कारण पूरे छत्तीसगढ़ की जनता बेरोजगार हो गई थी एवंजिस उसके पास कमाने खाने का कोई भी साधन नहीं था वह कहां से सरकारी टैक्स पट आएगी। कहां से बिजली बिल पटा एंगे ।इधर सरकार द्वारा जजिया कर वसूलने के जैसे जबरदस्ती टैक्स वसूली हेतु आम जनता के ऊपर दबाव डाला जा रहा है शिवसेना सरकार से मांग करती है कि अपनी इन तुगलकी नीतियों से बाज आए और जनता का कोरोना बीमारी काल का समस्त टैक्स माफ करें ।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा , डौंडी ब्लाक प्रमुख बहादुर सोनी , प्रवेश बाल्मीकि, संतोष ( डब्बू )कौशिक, जयचंद अग्रवाल , दीनू निषाद सहित क्षेत्र के शिवसैनिकों उपस्थित थे।