दिनाँक 25/08/2021 दिन बुधवार को छत्तीसगढ़ माईस श्रमिक संघ कार्यालय में ठेका श्रमिकों को सेवा-निवृत पर या मृत्यु होने की स्थिति में उनके परिजनों को बुलाकर ग्रेच्युटी भुगतान में आ रही, कठिनाई व देरी की जानकारी दी गयी, तथा विगत 5 वर्षों से आ रही तकनीकी कठिनाइयों की भी जानकारी दी गयी।
चूँकि वर्ष 1996 के बाद के ठेका श्रमिकों को भी वर्ष 2009 के बाद ग्रेच्युटी भुगतान प्रारम्भ हो गयी थी, वर्ष • 2012 के बाद प्रबंधन के अनुसार कुछ असमंजस की स्थिति पैदा हो गयी थी, जिसे छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के अथक प्रयास से तथा प्रबंधन की ओर से मुख्य महाप्रबंधक, तपन सूत्रधार पूर्व में राजहरा के वित विभाग के महाप्रबंधक राजीव महेन्दु व विभाग के अन्य सहकर्मी तथा महाप्रबंधक एस.के. सोनी महाप्रबंधक (कार्मिक-खदान, भिलाई) एवं पी.एस.नाईक उप-महाप्रबंधक (कार्मिक) लौह अयस्क समूह, राजहरा के प्रायासों से उन असमंजस का निराकरण करते हुए वर्ष 2021 में लगभग 13 प्रभावी कर्मचारियों या उनके परिजनों को ग्रेच्युटी का भुगतान कराया जा सका है, जो लगातार जारी है। प्रभावी कर्मचारियों/उनके परिजनों की सूची जिन्हें ग्रेच्युटी भुगतान हुआ है :
(1) नथ्थूसिंग दल्ली मेन्युवल माइंस (2) स्व. बनवासी राम दल्ली मेन्युवल माइंस (3) स्व. पंचराम दल्ली मेन्युवल माइंस (4) स्व. झुमुक लाल महामाया माइंस (5) स्व. चतुरसिंह झरनदल्ली माइंस (6) स्व. गैंदसिंग (REWSS) दल्ली यंत्रीकृत खान(7) पंचूराम (REWSS) राजहरा यंत्रीकृत खान (8) स्व. केदार नाथ (REWSS) राजहरा यंत्रीकृत खान (9) कृष्णा भगवान (REWSS टिप्पर गैरेज झरनदल्ली (10) जयराम यादव (REWSS) टिप्पर गैरेज राजहरा (11) चमरु राम (REWSs)टिप्पर गैरेज झरनदल्ली (12) स्व.कोमल (REWSS) फील्ड गैरेज दल्ली (13) स्व.चंन्दू (REWSS) सी.एस.डब्ल्यु.। . प्लांट दल्ली।
ग्रेच्युटी भुगतान के लिए दल्ली (REWSs) के संचालक अनिल यादव से लेकर प्रबंधन की ओर से समस्त सम्बंधित अधिकारीगण जिन्होनें इस ग्रेच्युटी भुगतान में अपना सहयोग प्रदान किये, वे सभी धन्यवाद के पात्र है।