दल्लीराजहरा – नगर में अवैध शराब बिक्री को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर कलेक्टर बालोद जन्मेजय महोबे के निर्देशन तथा सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाकर दल्लीराजहरा में विभाग द्वारा कार्यवाही की गई जिसमे आशा पति पल्लूराम साहू वार्ड क्र.25 के रिहायशी मकान से 22 पाव देशी मदिरा प्लेन, अल्का, पति नरेन्द्र आरदा वार्ड क्र.15 के रिहायाशी मकान से 20 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, का तथा कुंती बाई, पति स्व. नीलकंठ आरदा वार्ड क्र.15 से मदिरा टेस्ट परचेस कराया जाकर 34(1)ख, का प्रकरण कायम किया गया एवं प्रवीण गंजीर तथा जीवन होटल वार्ड क्र.24 के तलाशी लेने पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक पदार्थ बरामद नहीं होने से खाली तलाशी पंचनामा बनाया गया।
1. कायम प्रकरण – 03
2. जप्त मदिरा – 8.640 ब.ली. देशी मदिरा प्लेन ।
3. गिरफ्तार आरोपी – 03
4. जमानती प्रकरण -03
5. खाली तलाशी पंचनामा – 02
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home
सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए.पी. त्रिपाठी सर उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता एस.एल.पवार सर तथा कलेक्टर बालोद जन्मेजय महोबे के निर्देशन तथा सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाकर वृत्त दल्लीराजहरा के प्रभारी अधिकारी एस. आर. भाण्डेकर द्वारा अवैध मदिरा धारण, विक्रय एवं परिवहन पर सतत् कार्यवाही की गई |
उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक दिगम्बर बुरा, देवप्रसाद पटेल, राजेन्द्र ठाकुर एवं वाहन चालक कुलदीप ठाकुर उपस्थित रहे।