अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजनों का हुआ सम्मान

0
97

वृद्धजनों के जीवन का अनुभव ही हमारी धरोहर-जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम

डॉ एस वली आज़ाद – नारायणपुर 01 अक्टूबर 2021

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज यहां जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के वृद्धजनों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ष्यामबती नेताम, उपाध्यक्ष जिला पंचायत देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी के अलावा कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू उपस्थित थे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्यामबती नेताम ने कहा कि हमारे देश में बुजुर्गों को विशेष सम्मान दिया जाता है। हमें अपने बुजुर्गो का सम्मान हमेशा करना चाहिए, हम सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और बजुर्गों की देखभाल एक छोटे बच्चे की तरह करनी चाहिए। उनके जीवन का अनुभव ही हमारी धरोहर है, जिसका लाभ हमें समय-समय पर लेते रहना चाहिए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी ने कहा कि बुढ़ापा हम सभी के जीवन में एक न एक दिन आना है। इसलिए हमें अपने बुजुग और वृद्धों की समुचित देखभाल एवं सेवा का प्रयास करना चाहिए। बुजुर्गों की सेवा ही हमारा परम धर्म है। हमें जन्म से लेकर बड़े होने तक की जिम्मेदारी निभाने वाले बुजुर्गों की देेखभाल और सेवा से एक सुखद अनुभूति होती है। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी ने कहा कि वृद्ध समाज एवं परिवार के धरोहर है, इनको संभालकर रखना हमारी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षित शिक्षिका संगीता ज्ञानेश्वरी ने बुजुर्गों को भरण पोशण अधिनियम 2007 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आवेदन और विस्तार से जानकारी उपसंचालक समाजकल्याण से प्राप्त की जा सकती है। भरण पोशण से संबंध्धित आवेदन पत्रों का निराकरण 90 दिनों के भीतर कर दिया जाता है। वहीं डॉ प्रशांत गिरी नेे मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में विस्तार से अवगत कराया और कहा कि मानसिक परेशानी होने पर जिला चिकित्सालय के ओपीडी कक्ष क्रमांक 10 में सपर्क कर सकते हैं। सुश्री नेहा गिरी ने वर्तमान में चल रही तनाव के कारण एवं उसके निदान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने वृद्धजनों को षॉल, श्रीफल भंेटकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर सहायक संचालक समाज कल्याण श्रीमती वर्शा एवं समाज कल्याण विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी व जिले के वृद्धजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक देशमुख ने किया।