डॉ एस वली आज़ाद – नारायणपुर 01 अक्टूबर 2021
नारायणपुर जिले के दूरस्थ अंचल अबूझमाड़ के कोहकामेटा स्वास्थ्य केन्द्र में बीते दिन विश्व ह्दय दिवस का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। वहीं उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को फल वितरित कर हाईजेनिक आहार लेने के फायदों को भी बताया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को नशा करने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया एवं कभी नशा ना करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम उपस्थित ग्रामीणों का ब्लड प्रेशर, शुगर एवं अन्य बीमारियों की जांच की गयी। बाारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए साफ पानी पीने, गरम एवं ताजा भोजन करने, किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर तत्काल अस्पताल जाकर जांच करवाने के साथ ही कोरोना वायरस की गंभीरता से लेते हुए मास्क का उपयोग, हाथों को सेनेटाईज, सोशल डिस्टेसिंग, कोरोना का टीका लगवाने के अलावा कोरोना के लक्षण दिखायी देने पर अपने आप को अन्य लोगों से अलग करने एवं तत्काल जांच करवाने की समझाईश दी गयी। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. कमलेश इज़ारदार, एएनएम अंशु नाग, स्टॉफ नर्स, रीना सलाम, सुकमा वड्डे के अलावा जयलाल नूरेटी, जनपद सदस्य, गणमान्य ग्रामीण मसियाराम नूरेटी के अलावा ग्रामीणजन उपस्थित थे।