होली के पहले ही मुख्यमंत्री ने बस्तर में बिखेरे खुशियों के रंग

0
61
  • सीएम भूपेश बघेल ने बजट में बस्तर को दी कई बड़ी सौगातें
  • संभाग मुख्यालय जगदलपुर में खुलेगा संगीत महाविद्यालय
  • अजा – अजजा वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति में किया गया इजाफा

जगदलपुर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने होली के पहले ही बस्तर में खुशियों के रंग बिखेर दिए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा सोमवार को पेश किए गाए राज्य सरकार के बजट में बस्तर को अनेक बड़ी सौगातें दी गई हैं। संभाग मुख्यालय जगदलपुर में संगीत महाविद्यालय खोलने और शासकीय महाविद्यालय को अंग्रेजी माध्यम कॉलेज में परिवर्तित करने, आमचो पुलिस कैंटीन खोलने तथा तिरंदाजी खेल अकादमी, नारायणपुर में मलखम्ब अकादमी की स्थापना का प्रावधान बजट में किया गया है। इससे बस्तर के लोगों में भारी उल्लास देखा जा रहा है।बजट में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बस्तर संभाग के हितों का पूरा ध्यान रखा है। उन्होंने प्रदेश के जगदलपुर समेत सभी संभागीय मुख्यालयों में संगीत महाविद्यालय, बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, बस्तर आदि जिला मुख्यालयों में आमचो बस्तर पुलिस कैंटीन खोलने, बस्तर संभाग मुख्यालय में तिरंदाजी खेल अकादमी और नारायणपुर में मलखम्ब अकादमी खोलने, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों से हायर सेकंडरी की पढ़ाई पूरी करने वाले विद्यार्थियों की महाविद्यालयीन पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम में ही जारी रखने के लिए इंग्लिश मिडियम कॉलेज खोलने, अंतागढ़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अपर कलेक्टर कार्यालय खोलने, हर संभाग मुख्यालय में सौ सीटर छात्रावास खोलने, छात्रावासों में रहकर पढ़ाई करने वाले अजा अजजा वर्ग के विद्यार्थियों की शिष्यवृत्ति को बढ़ाकर 1500 रु. एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों की भोजन सहाय राशि को बढ़ाकर 1200 रु. प्रतिमाह करने, इइंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करने वाले अजा अजजा के विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना लागू करने, ग्राम वन समितियों को वित्तीय सहायता देने, आदिवासी पर्व त्योहारों के आयोजन हेतु मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना लागू करने, सुकमा जिले के दुब्बाटोटा में मत्स्य प्रक्षेत्र और हेचरी शुरू करने, बस्तर जिले के छोटे देवड़ा, घाटलोहंगा, मधोता, मोहलई, लावागांव एवं सीरिसगुड़ा तथा बीजापुर जिले के मीरतुर में पशु औषधालय खोलने, पर्यटन स्थलों में पर्यटन मित्र नियुक्ति जैसे महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं। इसके अलावा कोटवारों और ग्राम पटेलों को मानदेय देने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और मितानिनों के मानदेय में सम्मानजनक वृद्धि करने का फैसला प्रदेश सरकार ने लिया है।