चोरी की सात मोटर साईकिलों के साथ शातिर चोर हुआ गिरफ्तार

0
48
  • करपावंड निवासी आरोपी ने अलग अलग जगहों से चुराई थीं ये बाईक

जगदलपुर पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके अड्डे से चोरी की सात मोटर साईकिलें बरामद की हैं। इन मोटर साईकिलों की कीमत करीब डेढ़ लाख रु. आंकी गई है। आरोपी का नाम करपावंड निवासी 20 वर्षीय बनश्याम कश्यप उर्फ हरेंद्र पिता स्व. मदन कश्यप बताया गया है। केातवाली थाना के अलग-अलग क्षेत्रों से मोटर सायकल चोरी होने की सूचना मिली थी, जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही थी। उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में टीमें गठित चोरों की पतासाजी लगातार की जा रही थी। इसी बीच पता चला कि एक युवक चोरी की बाईक बेचने की फिराक में है। सूचना मिली कि एक संदेही ग्राम करपावंड के खासपारा में है। घेराबंदी कर बनश्याम कश्यप को पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर बनश्याम ने मोटर सायकल रिपेरिंग की दुकान खोली थी, जिसे उसने वर्ष 2021 के पूर्व बंद कर दिया। वर्ष 2022 में मेडिकल काॅलेज डिमरापाल और महारानी अस्पताल परिसर व वर्ष 2023 में दलपत सागर लाईलैंड से अलग -अलग मोटर सायकलों की चोरी करने की बात कबूल कर ली। चोरी की मोटर सायकलों को उसने अपने घर करपावंड में छुपा कर रखा था। आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से 7 मोटर सायकलों को बरामद किया गया। 3 मोटर सायकलों को थाना कोतवाली में धारा 41(1- 4), 379 के तहत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उसे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया। बरामद मोटर सायकलों में पैशन प्रो, स्प्ललेंडर डार्क ब्लैक कलर, हीरो स्प्लेंडर प्लस ब्लैक कलर, होंडा एचपी साईन, दो हीरो स्प्लेंडर बिना नंबर वाली और बिना नंबर की एचएफ बाईक शामिल हैं। इन मोटर सायकलों की कुल कीमत 1 लाख 45 हजार रु. आंकी गई है। इस मामले का पर्दाफाश करने में निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षकहोरीलाल नाविक, पीयूष बघेल, सहायक उप निरीक्षक कार्तिक सिन्हा, प्रधान आरक्षक आनंद कच्छ, आरक्षक प्रकाश नायक, रवि सरदार, युवराज सिंह ठाकुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।