सायबर सेल टीम एवं थाना बालोद की संयुक्त रेड कार्यवाही ।(01) आरोपी के कब्जे से डाट पेन, सट्टा पट्टी नगदी 1120 रूपये एवं (02) आरोपी से देषी प्लेन मदिरा 27.000 बल्क लीटर (150 पौवा ) किमती 12000 रूपये के साथ कुल 02 आरोपी गिरफ्तार किया गया है। अवैध कारोबार करने वाले पर बालोद पुलिस की कड़ी कार्यवाही रहेगी जारी पुलिस अधीक्षक बालोद गोवर्धन राम ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के निर्देशन में एवं एसडीओपी श्री प्रतीक चतुर्वेदी ,उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल श्री राजेश बागड़े के पर्यवेक्षण व सायबर सेल प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी नेतृत्व में सायबर सेल टीम को अवैध कारोबार जैसे शराब, जुआ, सट्टा, खिलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु रवाना किया गया था
जिसमें थाना बालोद में 02 प्रकरण पर कार्यवाही किया गया। प्रकरण क्रमांक
(01)- थाना बालोद का अपराध क्रमांक 190/2022 धारा -34(2) आबकारी एक्ट दिनांक 16.04.2022 । नाम आरोपी – राजेष सोनवानी पिता- पवन कुमार सोनवानी उम्र 37 वर्ष पता -पाण्डेय पारा थाना बालोद जिला बालोद । जप्त शराब- देषी प्लेन मदिरा 27.000 बल्क लीटर (150 पौवा ) किमती 12000 रूपये प्रकरण क्रमांक
(02)- थाना बालोद का अपराध क्रमांक 191/2022 धारा 4 (क) जुआ एक्ट दिनांक 16.04.2022। नाम आरोपी – अनिल जसुजा पिता- जीवत जासुजा उम्र 43 वर्ष पता-जवाहर पारा थाना बालोद जिला बालोद ।जप्त राशि- 1120 रू नगदी।उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक श्री दिलेश्वर चंद्रवंशी सउनि आत्माराम धनेलिया, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम, आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक पुरन देवांगन, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक राहुल मनहरे ,आरक्षक आकाश दुबे , आरक्षक भोप सिंह, आरक्षक भागीरथी की सराहनीय भूमिका रहा।
घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें