लिटिल बर्डस ऐकेडमी इग्लिंश मीडियम हाईस्कुल द्वारा वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

0
446

दल्लीराजहरा लिटिल बर्डस ऐकेडमी इग्लिंश मीडियम हाईस्कुल द्वारा 29 एवं 30 अप्रैल को वार्षिक परीक्षा 2023 – 24 के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया 29 अप्रैल को कक्षा 1 ली से 5 वी तक के परीक्षा परिणाम घोषित किये गया । जिसमें कक्षा पहली से 5 वी तक के चंद्रमणि साहू, शिवम तथा “ब“ में जीविका रामटेके तथा गुंजम तारम 100/ अंक प्राप्त किया । द्वितीय स्थान पर अनंत नायक, वंश नेताम तथा ईशा कोठारी ने 99/ अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा दूसरी ब में नम्रता नायक तथा नील कमल गुणेन्द्र ने तथा निधि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । तथा द्वितीय स्थान प्राप्त अमीरा राजपूत एव्र अमायरा द्वितीय स्थान पर रही।


कक्षा तीसरी अ में अरिहन्त जैन तथा हिमानी चंद्राकर प्रथम स्थान पर तानिया देवागंन जीगर साहू तथा रूचि द्वितीय स्थान पर रही । कक्षा तीसरी ब दामिनी साहू , रंजना निर्मलकर द्वितीय स्थान पर योगिता विश्वकर्मा प्रथम स्थान पर रही एवं अनिकेत पाण्डे दीव्याशं द्वितीय स्थान पर रहें ।
कक्षा चौथी में जीविका कटेन्द्र तथा प्रियंका गावले 98.5/ निधि राधा चौधरी 96/ तथा झलक ठाकुर ने 91/ प्राप्त कर क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीया स्थान प्राप्त किये।
कक्षा पॉचवी में कुशाल ठाकुर 97.5/ हवीना टेकाम न 97/ तथा आफिया परवीन ने 96 अंक प्राप्त कर क्रमशःप्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 6वी चित्रा बोरकर तथा आरती लोधी ने 98/ गीताजंली ने 97/ तथा रश्मिता ठाकुर ने 90/ अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 7वी में कु साक्षी यादव 100/ कु हीना देवांगन ने 99.5/ तथा दिशा साहू ने 97/ अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीया स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 8वी रोहन यादव 98/ यमन देवांगन ने 98/ तथा गुमीत टेकाम ने 97/ अंक प्राप्त कर प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 9 वी में वंशिका निर्मलकर ने 95.5/ टी. विजय साहूने 94/ तथा सृष्टि गुप्ता ने 91/ प्राप्त कर क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस प्रकार शाला रिर्जल्ट उत्कर्थ रहा जिसमें हमारे शाला की शिक्षिकाओं का मार्ग दर्शन सराहनीय रहा। पालकों के सहयोग से बच्चे अच्छे अंक लाने में सफल होते है। शाला के समस्त मेधावी एवं सफल छात्रों को लिटिल बर्डस अकेडमी परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाऐं तथा उनके उज्जव भविष्य के लिए अनेकोनेक शुभकामनायें की ।