बकावण्ड ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोगरापाल में जिला स्तरीय टी 20 व्हाइट लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता की आयोजन किया गया है। लगातार 20 वर्षों से निरंतर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष स्वर्गीय घनश्याम सिंह ठाकुर के स्मृति में यश क्रिकेट क्लब मोगरापाल के तत्वाधान में दिनांक 22/12 /2022 दिन गुरुवार से शुभारंभ किया गया है।
उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही है ।विजेता टीम को 33333 रुपए नगद व ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 22222 रुपए नगद व ट्राफी साथ ही साथ व्यक्तिगत पुरस्कार बेस्ट मैन बेस्ट बालर बेस्ट कीपर मैन ऑफ द सीरीज कमेटी के द्वारा दिया जाएगा,
इन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन समिति के प्रभारी के रूप में धनुर्जय कश्यप जनपद सदस्य बकावंड को कमान सौंफी गई है। खेल जगत की बाते करे तो वहीं धनुर्जय कश्यप ने कहा सबसे पहले यश क्लब मोगरापाल को धन्यवाद देना चाहूंगा इन्होंने लगता 20 वर्षो से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, मुझे इस काबिल समझकर इस क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है जिसमें यश क्लब मोगरापाल खेल नियमो का पालन करते हुये सुचारू रूप से खेलाया जायेगा और बड़ी कुशलतापूर्वक से खेले,किसी प्रकार का विवादित स्थिति न बने।
वहीं तीसरे दिन में शनिवार को मोगरापाल बी,और सेमरा के मध्य खेलाया गया जिसमें सेमरा 20 ओवर में 161 रन बनाई, लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोगरापाल बी की टीम मात्र 97 रनो में ऑल आउट हो गई इस तरह से सेमरा की टीम 64 रनों में विजय हुई।
वही दूसरा पारी में परचनपाल के विरुद्ध व्हीलेज बॉयस बस्तर के मध्य खेला गया, व्हीलेज बॉयस बस्तर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वही रविंद्र शानदार बल्लेबाजी करते हुए 70 गेंदों में 125 रन बनाया जिसमें 20 चौका और एक छक्का लगाया सामने वाली टीम के आगे एक विशाल 192 रनों का लक्ष्य रखा।परचनपाल की टीम 141 रनों ही बना सकी और 52 रनों से हार गई ।
पहला मैच में ग्राम के वरिष्ठ जलंधर सेठिया के द्वारा जीतू को मैन ऑफ द मैच का ट्रॉफी दिया गया । वही धनुर्जय कश्यप जनपद सदस्य व प्रतियोगिता आयोजन प्रभारी के द्वारा रविंद्र को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
इस अवसर में संयोजक के रूप में मनीराम कश्यप उपाध्यक्ष जिला पंचायत बस्तर,सहसंयोजक रघु सेठिया, संरक्षण दुलब सूर्यवंशी सरपंच ग्राम पंचायत मोगरापाल,संरक्षण अमित पाल,अध्यक्ष बंशीधर कश्यप,उपाध्यक्ष निल कुमार बघेल,अनिल खंडालकर,सचिव ईश्वर बघेल, सचिव भगत कश्यप कोषाध्यक्ष मेघनाथ सेठिया, मैदान प्रबंधक घासी राम सेठिया, कार्यकारिणी सदस्य, नरहरि ठाकुर, बल्लभ,देवनाथ सेठिया विक्रम कश्यप वेद प्रकाश, फूल सिंह, विश्वनाथ बबला डमरु कश्यप शत्रुघ्न सिह् ठाकुर प्रेमनाथ कश्यप, प्रथम कश्यप सरादू सेठिया,पीतम कश्यप खुशहाल सेठिया हिमांशु सेठिया शंभूनाथ कश्यप डिकेश कश्यप अर्जुन तुलसी सेठिया हेमंत सेठिया हरेश मौर्य आदि क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमीयों व दर्शक बड़ी संख्याओ में मौजूद रहे।