प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिखलकसा में ए. एन. एम . जयंती मंडल की 28 वर्ष के लंबे समय से सेवा उपरांत सेवानिवृत्त होने पर उनके सम्मान में सम्मान समारोह मनाया गया। प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर जे एन चुनाकर ने जयंती मंडल के द्वारा दी गई सेवाओं की प्रशंसा की एवं उनके द्वारा किया गया कार्य को अनुकरणीय बताया अपने कार्य के प्रति लग्न एवं शासन के द्वारा संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम का अपने क्षेत्र में पूरी तरह से ईमानदारी के साथ की। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की सम्मान की इस बेला में उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया गया ज्योति मंडल ने अपने किए गए कार्य भी साझा की उन्होंने कहा कि मैंने अपने कार्य के प्रति कभी लापरवाही नहीं कि अपनी कार्य को अपनी जिम्मेदारी मानकर हमेशा समय पर किया, ऐसा कोई समय नहीं आया कि कार्यकाल में किसी को मैंने शिकायत का मौका दी हो हमेशा उच्चाधिकारियों ने मुझे शबासी दी ।
कई बार स्थिति ऐसा भी आया स्वास्थ्य संबंधित परेशानी हो या घर में आवश्यक काम हो फिर भी मैंने इसे दरकिनार कर अपनी जिम्मेदारी बखूबी से निभाई । कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य संयोजक रेखु राम साहू ने किया और आभार व्यक्त शालिनी टेमरे ने की। इस कार्यक्रम में एस एल मारिया, कृपाराम ठाकुर ,आर आर ठाकुर, एम के अली, इला देवान ,सीता साहू, ए स्वर्णकार ,सीमा तिवारी, हेमंत साहू, संजय यादव ,संजय ठाकुर, एस नंद , एल ठाकुर एचएल देवांगन आशा सोनी कृष्णा ,राधा साहू गणेश्वरी मंडावी जय अम्मा, एस मार्गी, एम नायक एवं सभी स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे ।