डॉ. माहला बनाए गए डोंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव सह प्रभारी

0
225
  • कांकेर समेत सभी 11 सीटें जीतेगी भाजपा डॉ. माहला
    दल्लीराजहरा देश में चुनावी की सरगर्मी तेज हो गई है। कांकेर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रंग दोनों ही दलों में दिखने लगा है। कांकेर लोकसभा सीट आदिवासी आरक्षित है, जहां प्रमुख रूप से गोंडवाना एवं हल्बा आदिवासी समाज की बहुलता है। ऐसे में हल्बा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र माहला को भारतीय जनता पार्टी ने डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र का चुनाव सह प्रभारी नियुक्त किया है। नियुक्ति से क्षेत्र में राजनीतिक समीकरण काफ़ी दिलचस्प हो चुका है। क्योंकि कांकेर लोकसभा अंतर्गत बालोद जिले में में आदिवासी हल्बा समाज की अच्छी ख़ासी आबादी है।
    नियुक्ति पश्चात डॉ देवेंद्र माहला ने संगठन का आभार करते हुए कहा कि मैं संगठन का सिपाही हूं। इससे पूर्व भी संगठन ने मुझे मेरी काबिलियत एवं कौशल के अनुरूप कार्य सौंपा था, जिसे मैंने निष्ठा के साथ निर्वहन किया। आज इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने मुझे डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव सह प्रभारी का दायित्व सौंपा है। इस जिम्मेदारी को भी मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा। डॉ. माहला ने प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन नबीन, संगठन महामंत्री अजय जामवाल, पवन साय, बालोद भाजपा ज़िलाध्यक्ष पवन साहू, महामंत्री चेमन देशमुख, राकेश छोटू यादव सहित संगठन के समस्त वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त किया है। डॉ. माहला ने कहा है कि निश्चित ही हम देश में 400 पार के साथ छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर विजय पताका लहराएंगे और कांकेर लोकसभा क्षेत्र में भी एक बार पुनः विजयश्री हासिल करेंगे।