बोनस पर सेल प्रबंधन के अड़ियल रवैए के खिलाफ सीटू के झंडे तले आज सुबह 5:30 बजे माइंस ऑफिस चौक पर एकत्रित कर्मचारियों ने सेल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, तथा 45 मिनट तक रोड जाम किया । इस बीच दल्ली माइंस जाने वाली बस भी कर्मचारियों को लेकर वही रुकी रही । कर्मचारियों का गुस्सा बहुत ज्यादा था, कर्मचारियों ने सेल प्रबंधन को खूब खरी-खोटी सुनाई तथा विचार व्यक्त किया कि सेल प्रबंधन को कर्मचारियों अधिकारियों में इस तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए अगर प्रबंधन अपने रवैए में बदलाव नहीं करता तो खदानों को अनिश्चितकालीन के लिए बंद किया जाएगा ।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश क्षत्रिय ने कहा कि सभी पीएसयू में सेल प्रबंधन का रवैया कर्मियों के प्रति सबसे ज्यादा नकारात्मक रहता है। वेज रिवीजन में हमने इसकी बानगी देखी है और अब बोनस में भी बंपर मुनाफे के बावजूद सेल प्रबंधन कर्मियों को प्रोत्साहन देने में भेदभाव कर रहा है। लगभग 4 गुना मुनाफा होने के बावजूद यूनियनों ने केवल 3 गुना बोनस की मांग की थी जिस पर भी प्रबंधन ने दुर्गा पूजा के पहले किसी भी तरह का निर्णय न लेते हुए कर्मचारियों की भावनाओं को आहत किया है। जो बर्दाश्त करने के लायक नहीं है ।ये कर्मचारियों का अपमान है। इसलिए कर्मचारियों और यूनियनों को एकजुट होकर सेल प्रबंधन के इस रवैया के खिलाफ हड़ताल सहित सीधी कार्रवाई में जाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा । इस बीच प्रदर्शन के असर को देखते हुए खदानों के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों ने स्वस्फूर्त काम बंद कर दिया है ।
घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें
https://36bestonlinesale.com/home