दीपों की रौशनी से कल जगमग हो उठेगा दलपत सागर

0
25
  • दीपों की रौशनी से कल जगमग हो उठेगा दलपत सागर
  •  महापौर और आयुक्त ने लिया तैयारी का जायजा 

जगदलपुर नगर पालिक निगम के तहत आगामी 7 दिसंबर को दलपत सागर में होने वाले दीपोत्सव की तैयारियां का आज महापौर सफीरा साहू एवं नगर निगम आयुक्त निर्भय कुमार साहू ने दलपत सागर का जायजा लेकर दीपोत्सव के किये जा रहे भव्य तैयारी की संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से चर्चा करते 07 दिसंबर को दीपोत्सव कार्यक्रम पर सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया। इस दीपोत्सव कार्यक्रम में शहर की जनता की सहभागिता सुनिश्चित करने जिसमें इस भव्य आयोजन में शामिल होकर इस दीपोत्सव की भव्यता बना सकें। इस वर्ष दीपोत्सव का चतुर्थ वर्ष है जिसमें ढ़ाई लाख दीयों को जलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। दीपोत्सव के संबंध में दलपत सागर की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने वही तालाब की लगातार सफाई कराया जा रहा है। आयुक्त निर्भय कुमार साहू ने बताया कि दलपत सागर की सफाई लगातार जारी रहेगा। साथ ही दीपोत्सव कार्यक्रम में दीयों की व्यवस्था, बाती, तेल, साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था व आकर्षक लाईटिंग व अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं को पूरी तरह तैयारी को दूरस्त रखने का निर्देश दिया। वही महापौर सफीरा साहू एवं आयुक्त निर्भय कुमार साहू ने दलपत सागर दीपोत्सव कार्यक्रम में जगदलपुर शहरवासियों से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है। दीपोत्सव कार्यक्रम को भव्य एवं ऐतिहासिक बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। हम सभी मिलकर दलपत सागर दीपोत्सव कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में सभी 7 दिसंबर को दीपोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में मिलकर सफल बनाएं। इस दौरान प्रभारी कार्यपालन अभियंता गोपाल भारद्वाज, उप अभियंता अमन नेताम, प्रवीण पोयाम, हेमंत श्रीवास व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।