मुस्लिम समाज ने सौहाद्रपूर्ण व भाईचारे के साथ मनाया ईदमिलादुन्नबी का जश्न

0
137

डॉ एस वली आज़ाद – नारायणपुर

जिला नारायणपुर ईदमिलादुन्नबी पैगम्बर मोहम्मद (स.व.अ.स.) जन्मउत्सव के अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा शहर में दो दिन पूर्व से ही मस्जिद एवं नगर में सजावट करते हुए सब अपने अपने मोहल्ले को सजाया, ईदमिलादुन्नबी के इस मुबारक मौके पर मस्जिद से जुलूस निकाल कर नगर भ्रमण किया गया,मुस्लिम समाज के बच्चों एवं युवाओ में उत्साह दिखा पैगम्बर साहब की याद में नारे नात पाक पढ़ते हुए,सभी मोहल्ले से गुजरते हुए जुलुस का इस्तकबाल करने के लिए अपने अपने मौहल्ले में स्टाल लगाकर मिठाईयां खीर पूरी शीतल पेयजल वितरण किया गया। जुलूस के बाद ईमाम साहब मो. अकरम मुस्लिम परचम कोसाई फातेहा पढ़कर देश में अमन चैन खुशहाली के लिए दुआ मांगा, ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर शहर के मुस्लिम नवजवान युवाओं ने बढ़ चढ़कर कर अपने अपने दायित्व के साथ दो दिन पूर्व से शहर के जयस्तंभ चौक में अख़्तर अली व यंग मुस्लिम युवा गुब्बारे लाइट से सजावट किया जो आकर्षक

का केंद्र व सेल्फी पॉइंट बना । युवा मुस्लिम ग्रुप द्वारा शहर के जयस्तंभ चौक में नगरवासियों को नाश्ता तकसीम किया गया विशेष रूप से सैफ, अदनान, शकील मो.अकबर, अकरम, राजा, यंग मुस्लिम समाज का अहम योगदान रहा। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर विगत 5 वर्षों से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉ. वली आज़ाद के नेतृत्व में जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया साथ ही मुस्लिम युवाओं द्वारा ब्लड डोनेट किया गया पीड़ितों के हक में दुआ एवं जल्द स्वस्थ लाभ की कामना कि गई, जिसमे विशेष रूप से इशरत रज़ा, मो.आरिफ, समीर फरीदी, शेख फरीद, हाशिम अहमद खान,मोहशीन रजा, अज्जू कुरैशी, इब्राहिम अन्य सहयोगी उपस्थित रहे। मुस्लिम समाज अध्यक्ष मो. फिरोज ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर भाईचारा का संदेश देते हुए शांतिपूर्ण और सोहाद्र से त्योहार मनाने एवं कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए सुरक्षा के बीच मुस्लिम समाज की ओर से जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया ।