राजहरा में संगीमय रामकथा – राम-केंवट प्रसंग पर व्याख्यान

0
281

दल्ली राजहरा । लौह आयस्क भारी में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती द्वारा जारी रामकथा में कल सातवें दिन रामकथा में श्रीराम- केंवट प्रसंग व श्रीराम व भरत संवाद पर व्यख्यान देंगे ।

अनंत विभूषित परम पूज्य कनिष्ठ जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती जी, का लौह अयस्क नगरी दल्लीराजहरा स्थित बीएसपी प्राथमिक शाला क्र.06 के प्रांगण में भगवान श्रीराम जी के संगीतमय कथा श्रवण करने के लिए नगर सहित आसपास के स्थानों से सनातन धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ने लगी है। रामकथा आयोजन एक से नौ नवम्बर तक किया गया है। प्रतिदिन नित्य डेढ़ घंटे प्रात: काल आठ से साढ़े नौ बजे तक रुद्राभिषेक किया जा रहा है।

घरबैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

तथा दो से पांच बजे तक श्रीराम कथा का प्रवचन स्वामी आत्मानंद जी सरस्वती द्वारा किया जा रहा है। कथा पश्चात भजन व आरती किया जाता है तत्पश्चात उपस्थित नगर व अंचल के धर्म प्रेमी समस्त श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाता है। राम कथा के छठवें दिन सुधि श्रोताओं को भगवान परशुराम जी व रामचंद्र जी संवाद तथा भगवान रामचंद्र जी , माता सीता जी व भ्राता लक्ष्मण जी के वनवास की मार्मिक कथा सुनाया। कल सोमवार 07 नवंबर को परम पूज्य स्वामी जी उपस्थित धर्मप्रेमी श्रद्धालुजनों को भक्तराज केंवट व भगवान रामचंद्र जी का प्रसंग तथा श्रीराम भरत संवाद की कथा का श्रवणपान करायेंगे ।