जनपद पंचायत जगदलपुर में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आगाज

0
44

प्रदेश के यशवी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के मंशा अनुसार जनपद पंचायत जगदलपुर के आड़ावाल में विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के 5/11/2022 से 9/11/2022 तक चलने वाली प्रतिस्पर्धा में अतिथि के रूप में पहुंचे राजिव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक सुशील मौर्य, सुशील मौर्य जी ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्थापना के बाद पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने प्रदेश की महत्त्वाकांक्षाओं को समझा है, वो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी है, पूरे छत्तीसगढ़ में इन दिनों छत्तीसगढ़ी खेल कूद को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ ओलम्पियाड का आयोजन किया जा रहा है, छत्तीसगढ़ के 14 पारम्परिक खेलो बढ़ावा देने के लिए हर तीन महीने में राजीव युवा मितान क्लब को पच्चीस हजार और सालाना एक लाख रुपये आयोजन के लिए दी जा रही है, जिसमे कबड्डी, दौड़, खो खो,लम्बी कूद, रस्साकशी, कंचा, भौरा, गिली-डंडा, गेड़ी दौड़, फुगड़ी हर वर्ग के लोगो को खेलने के राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा मंच प्रदान किया जा रहा है, इस दौरान युवा कोंग्रेस से शहनवाज खान,असीम सुता, सुलेमान कश्यप जनपद के बबलू देवांगन,प्रमोद चौधरी,सोरी बाबु, पीटीआई रूपक मुखर्जी, जनपद के अधिकारी,कर्मचारी व अन्य उपस्थित थे |