कर्मचारियों के यूनिफॉर्म भत्ता के अनुमोदन पर इंटक ने परियोजना का आभार व्यक्त किया

0
211

किरंदुल – एनएमडीसी कर्मचारियों के यूनिफॉर्म सम्बन्धी बहुप्रतीक्षित मांग की पूर्ति होने पर मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) किरंदुल शाखा द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का आभार व्यक्त करते हुए एमएमडब्ल्यू यूनियन किरंदुल शाखा के अध्यक्ष विनोद कश्यप एवं सचिव ए के सिंह के नेतृव में यूनियन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा किरन्दुल परियोजना के अधिशासी निदेशक आर गोविंदराजन का पुष्पगुच्छ से अभिनन्दन कर बधाई संदेश पत्र सौंपा गया। जिसमें दिनांक 04 फरवरी 2022 को एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सुमीत देब के किरंदुल प्रवास पर मेटल माइन वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरन्दुल द्वारा किये गये अनुरोध को स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रबंधन द्वारा यूनिफॉर्म सम्बन्धी मांग को अनुमोदित करने के लिए हमारा यूनियन आपका हार्दिक आभार व्यक्त करने एवं भविष्य में भी कर्मचारियों एवं नगरपरिवार के जनहित के विषयों में प्रबंधन से इसी प्रकार के सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा किया जाना उल्लेखित है। विदित हो कि उक्त बहुप्रतीक्षित मांग के लिए मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) द्वारा सकारात्मक प्रयास किया गया था, जिसकी परिणीति अत्यंत सुखद रही और अब यह बहुप्रतीक्षित मांग पूर्ण हुआ। इंटक द्वारा सीएमडी महोदय के नाम अधिशासी निदेशक, किरंदुल परियोजना को बधाई पत्र सौंप अभिनन्दन करने वाले प्रतिनिधि मंडल में कार्यालय सचिव राजेन्द्र यादव, शिव भूआर्य, राजेन्द्र नागेश, रामाधीन पटेल, संजय सिंह, धनदीप सिंह, सुशांत मल्लिक उपस्थित थे।