तीन राज्यों में मोबाईल, मोटरसायकल लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले अपचारी बालक तीन आरोपियों को जिला पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
410
  • तीन राज्यों में मोबाईल ,मोटरसायकल लूट कारित करने वाले अर्तराज्यीय गिरोह के अपचारी बालक सहित आरोपी गिरफ्तार।
  • साइबर सेल टीम बालोद एवं थाना मंगचुवा की संयुक्त कार्यवाही।
  • सूनसान इलाके में रैकी कर देते थे लूट की घटना को अंजाम, बालिकाओं को बनाते थे निषाना।
  • तेलंगाना, महाराष्ट्र सहित कई जिलो में किये है लूट की वारदात।

पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद डी.आर. पोर्ते के निर्देशन मे तथा नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के पर्यवेक्षण एवं साइबर सेल प्रभारी बालोद निरीक्षक रोहित मालेकर व थाना प्रभारी मंगचुवा दिलीप नाग के नेतृत्व में लूट के मोबाईल व मोटरसायकल सहित 01 अपचारी बालक व 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

घर बैठे Amazon के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करें, स्पेशल ऑफर के साथ लिंक क्लिक करें

https://36bestonlinesale.com/home

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि थाना मंगचुवा के ग्राम कर्रेगांव में 02 आदमी चोरी का सामान बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे है । सूचना पर तत्काल सायबर सेल टीम बालोद व थाना मंगचुवा के स्टाफ के द्वारा अज्ञात आरोपियो को घेरा बंदी कर पकड़ा गया । पूछताछ करने पर 01 आरोपी अपना नाम महेष्वर उमरे पिता स्व पिग्या उमरे पता- ग्राम बिचारपुर थाना चिल्हाटी जिला राजनांदगांव बताया और 01 विधि से संघर्षरत बालक है दोनो के कब्जे से 01 नग मोटर सायकल और 08 नग मोबाईल फोन बरामद कर थाना मंगचुवा में इस्मगासा क्र0 01/21 धारा-41(1$4) जा.फौ 379 भादवि के तहत कार्यवाही किया गया । आरोपी द्वारा बताया गया की दोनो एक और मित्र भरत कोसा पिता अनिल कोसा ग्राम बिचारपुर थाना चिल्हाटी जिला राजनांदगांव के साथ मिलकर जिला दुर्ग बालोद व तेंलगाना महाराष्ट्र में कई लूट की घटना को अंजाम दिये है। उक्त प्रकरण में आरोपी से पूछताछ जारी है अन्य कई मामले का पता लगाया जा रहा है।

This image has an empty alt attribute; its file name is 83.jpg

आरोपी के नाम व पता-

(1) महेश्वर उमरे पिता स्व. पिज्ञाराम उमरे उम्र 29 वर्ष पता- ग्राम बिचारपुर थाना चिल्हाटी जिला राजनांदगांव (छ.ग.)

(2) विधि से संघर्षरत बालक।

जिसे आज दिनांक 29.12.2021 को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

उक्त प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी में साइबर सेल प्रभारी बालोद निरीक्षक रोहित मालेकर, थाना प्रभारी मंगचुवा दिलीप नाग, सउनि देवचंद मंडावी ,प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक विपिन कुमार गुप्ता ,आरक्षक पूरन प्रसाद देंवागन ,आरक्षक संदीप यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png