बस्तर विकासखंड लोहंडीगुड़ा की 102 की टीम ई एम टी सनुराम कश्यप एवं कैप्टन किशन बघेल ने दुर्गम इलाके में जाकर गर्भवती महिला के घर जाकर उनको एंबुलेंस तक लाने के लिए एक बांस की पालकी बनाकर उसे बिठा के लाया गया जिसमें अटेंडर अपने कंधे पर रखकर एंबुलेंस तक उठाकर लाए बड़ी मशक्कत के बाद गर्भवती महिला को एंबुलेंस तक पहुंचाया गया उस मोहल्ले में एंबुलेंस का पहुंचना ही मुश्किल था जिससे हमारे कैप्टन किशन बघेल ने एंबुलेंस को अपने ही अपने जिमें से वहां पहुंचाया मिचनार( गुमतुमड़ी )पारा निवासी झिमलोबाई पति दसमत 29 वर्ष को अत्यधिक प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस में ही प्रसव करवाया गया जिसमें मां और बच्चा स्वस्थ हैं |


