डौंडी में विद्युत् विभाग के कार्य में बाधा डाल कर्मचारियों को बंधक बनाने व सड़क जाम जैसे असंवैधानिक कृत्य करने आदिवासी अधिकारी पर बिना वजह दबाव पूर्ण कार्यवाही के विरोध में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष विक्रम ध्रुवे ने दोषी नेताओं पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की

0
456

दिनांक 01.06.2021 को डौण्डी उपकेन्द्र में कांग्रेसियों के द्वारा सबस्टेशन में पहुचकर विभाग के लाईन व्यवस्था सुधार कार्य में अनावश्यक बाधा पहुंचाकर विभाग के विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ गाली गलौज कर लाईन बंद करने के लिए कनिष्ठ अभियंता राधेश्याम करपाल जो कि आदिवासी अधिकारी है उनके उपर दबाव बनाया गया है लाईन बंद नही करने पर अधिकारी कर्मचारियों को सब स्टेशन परिषर में ही बंधक बनाकर रखा गया और सड़क जाम कर दी गई।

This image has an empty alt attribute; its file name is MATH1-2.jpg

विदित हो कि डौण्डी एवं वनांछिदत आदिवासी बहुल क्षेत्र है यहा पांचवी अनुसूची लागू है और वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिये धारा 144 भी प्रभावी है और इन दिनों इस क्षेत्र में आए दिन हवा आंधी तुफान आकाशीय बिजली की गर्जना से जगह जगह झाड़ गिरने, बिजली के खंम्भे टूटने और आकाशीय बिजली से लाईन बंद होने की शिकायते आ रही है जो प्राकृतिक है। और इन्ही सब वजहों से डौण्डी क्षेत्र विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में प्रतिकुल प्रभाव भी पड़ रहा है इन परिस्थितियों में कुछ कांग्रेसी लोगो द्वारा विद्युत विभाग के लाईन सुधार संबंधी विभागीय कार्य में जान बूझकर अनावश्यक हस्तक्षेप कर बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को उनके सबस्टेशन में ही बंधक बनाने बनाया गया और बिजली सुधार कार्य में बांधा पहुचाकर जनप्रतिनिधि होने की आड लेकर बिजली विभाग एवं विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की छवि धूमिल करने वाले कतिपय लोगो को चिन्हाकिंत कर कार्यवाही करने की मांग विक्रम ध्रुवे भाजपा जिला अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष द्वारा और अनुविभागीय दंडाधिकारी ऋषिकेश तिवारी से की गई | मांग करने वालों मे चिखलाकसा नगर पंचायत अध्यक्ष भीखी मसिया उपाध्यक्ष अब्दुल इब्राहिम पार्षद संगीता साहू उपस्थित थे |

This image has an empty alt attribute; its file name is image-21.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-1.png