किसानों की भलाई में जुटी सरकार और ये सरपंच पति कर रहा बंटाढार…

0
125

किसानों का केवाईसी बनाने वाले युवक को जूता मारने की धमकी

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार किसानों की सरकार है। सरकार किसानों के कल्याण में जुटी हुई है लेकिन उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जरूरी कागजी दस्तावेज तैयार करने वाले लोग पत्नी के एवज में ग्रामीण सत्ता का संचालन करने वालों की धमकी और दादागिरी का सामना कर रहे हैं। ऐसी धमकियों से किसानों के हित प्रभावित हो रहे हैं। सरपंच पति कोई पद नहीं होता किंतु पंचायती राज में जिस तरह सरपंच पति नाम की हुकूमत चल रही है, उससे ग्रामीण आबादी त्रस्त है और सरकार द्वारा महिलाओं को दिए गए आरक्षण की भावनाओं की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ताजा मामला जगदलपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत धुरगुड़ा का है, जहां सरपंच पति कथित वायरल ऑडियो में खुद को सरपंच बताते हुए किसानों के केवाईसी का कार्य करने वाले युवक को जूते चप्पल से मारने की धमकी देते हुए गालियों की बौछार कर रहा है! वायरल ऑडियो में युवक खुद को कथित तौर पर जगदलपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत तुरेनार का रहने वाला बता रहा है और कोटवार का भतीजा होने की जानकारी दे रहा है। साथ ही धुरगुड़ा पंचायत में अपनी केवाईसी बनाने का सेंटर होने की बात कह रहा है। कथित आडियो में सरपंच पति का कहना है कि बगैर उसकी अनुमति के गांव के किसानों का काम युवक के द्वारा कैसे किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि यह सरपंच पति खुद को एक राष्ट्रीय दल का बड़ा नेता मानता है। यही वजह है कि वह पंचायत की सरपंच का पति होने के बावजूद पंचायत के कार्यों में दखल देता है। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस सरपंच पति की पीठ पर अपने समर्थन का हाथ रख देते हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व में भी इस सरपंच पति का विवादों से जुड़ाव रहा है। गांव के विकास कार्यों के लिए आने वाली राशि से यह सरपंच पति अपनी ठेकेदारी चमकाता है और गुणवत्ताहीन विकास सरपंच पति की ही देन बताई जा रही है।